सीएम योगी को अयोध्या से लड़ाने की तैयारी!,बैठक में हुई चर्चा?

सीएम योगी को अयोध्या से लड़ाने की तैयारी!,बैठक में हुई चर्चा?

FILE PHOTO

लगभग -लगभग यह तय हो चुका कि सीएम आदित्यनाथ योगी अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे। हिंदुत्व को एक और धार देने की कवायत के बीच यह खुलासा टिकट बंटवारे को लेकर हुई बैठक में हुआ। इस दौरान बैठक में यह चर्चा हुई कि आखिर सीएम योगी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली में हुई बैठक में सीएम योगी दोनों डिप्टी के साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी सीएम योगी को अयोध्या से चुनाव लड़कर देश में एक बड़ा मैसेज देने की तैयारी  में है।

 बता दें कि इससे पहले भी खबर आई थी कि सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे और इसके लिये कार्यालय बनाये जाने के लिए जगह की खोज की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां की वोटर लिस्ट बड़े नेताओं के देखरेख में तैयार की जा रही है। इससे पहले भी कई बार यह अटकले लगाई जा चुकी हैं कि सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

वहीं, पिछले दिनों जब बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मथुरा पहुंची थी तो उन्होंने कहा था कि अगर सीएम आदित्यनाथ योगी मथुरा से चुनाव से लड़ते हैं तोहमें ताकत मिलेगी। वहीं बीजेपी के सांसद हरनाथ यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मेरे सपने भगवान श्री कृष्ण ने आकर कहा था कि सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़वाया जाए।

बीजेपी के नेता भी चाहते सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़े। बीजेपी  काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर , अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर बहुत उत्साहित है। वहीं मथुरा की बात करें तो यहां भी बीजेपी कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि अगर सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ते देश भर में बड़ा मैसेज जायेगा।

ये भी पढ़ें

स्मृति ईरानी का कांग्रेस और पंजाब के सीएम पर बोला हमला

प्रत्याशियों को दोहराने के मूड नहीं बीजेपी, आपराधिक छवि वालों को ना 

 

Exit mobile version