लखीमपुर खीरी के एक बूथ पर शरारती तत्व ने ईवीएम में डाला फेवीक्विक

लखीमपुर खीरी के एक बूथ पर शरारती तत्व ने ईवीएम में डाला फेवीक्विक

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान शुरू है। यहां सात चरणों में मतदान होने हैं। जिसमें से तीन चरण के मतदान हो चुके हैं। चौथे चरण का मतदान जोरों ऊपर है। नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच खबर है कि लखीमपुर खीरी के कादीपुरसानी गांव के मतदान केंद्र पर चल रहे मतदान के बीच शरारती तत्वों ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया जिसके कारण एक घंटा मतदान बाधित रहा।

बताया जा रहा है कि इस बूथ पर मतदान के दौरान किसी व्यक्ति ने ईवीएम के एक बटन पर फेवीक्विक डाल दिया, जिसके वजह से वोट डाल रहे मतदाताओं को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार  यह बटन सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा का था. हालांकि, शिकायत के बाद चुनाव अधिकारियों  ईवीएम मशीन बदल दी उसके बाद दोबारा मतदान शुरू किया गया। इस दौरान उत्कर्ष वर्मा ने बताया कि उनके बटन कोई फेवीक्विक डाल दिया था, जिसके कारण वह दब नहीं रहा था। इस संबंध चुनाव अधिकारियों से शिकायत की गई तो उन्होंने दूसरी इवीएम लगाए जिसके बाद मतदान लगभग डेढ़ घंटे बाद शुरू हुआ।

बता दें कि 59 सीटों पर 2017 में बीजेपी ने 51 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसमें समाजवादी पार्टी को चार सीट मिली थीं। जबकि, बहुजन समाज पार्टी ने तीन सीटों जीत दर्ज की थी। वहीं, 11 बजे तक 22 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी।

ये भी पढ़ें         

UP Assembly election2022: चौथे चरण में 11 बजे तक 22.41% मतदान 

यूक्रेन-रूस संघर्ष: भारत का मजबूत होना जरूरी-PM

Exit mobile version