25 C
Mumbai
Tuesday, December 23, 2025
होमदेश दुनियाUP: भूपेंद्र चौधरी ने नरेश टिकैत को पाक पर बयान से बचने...

UP: भूपेंद्र चौधरी ने नरेश टिकैत को पाक पर बयान से बचने की दी नसीहत!

सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन इस तरह पानी रोककर पूरे पाकिस्तान को सज़ा देना सही नहीं है।

Google News Follow

Related

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने आतंकी हमले के लिए भारत सरकार की गलती और सिंधु जल संधि निरस्त कर पूरे पाकिस्तान को सजा नहीं देने वाला बयान दिया। भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पलटवार करते हुए उन्हें ऐसे बयानों से बचने की नसीहत दी।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों के पनाहगार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मानते हुए भारत सरकार ने कई बड़े और कड़े फैसले लिए। इसमें तत्काल प्रभाव से 1960 सिंधु जल समझौता को निरस्त करना भी शामिल है।
इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “सभी पाकिस्तानी आतंकी नहीं होते, पानी रोकने से किसी समस्या का हल नहीं होगा। ऐसे आतंकी हमले के लिए सरकार की भी गलती है। सरकार ने सेना में कटौती की है।

सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन इस तरह पानी रोककर पूरे पाकिस्तान को सज़ा देना सही नहीं है।”

नरेश टिकैट के इस बयान का भाजपा नेता विरोध कर रहे हैं और उनसे माफी मांग कर रहे हैं। वहीं, यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनसे इस तरह के बयानों से बचने की नसीहत दी। भूपेंद्र चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं उनके बयान की निंदा करता हूं। वे संगठन के एक जिम्मेदार नेता हैं। इस प्रकार का बयानबाजी करना, कहीं न कहीं देश विरोधी ताकतों को मजबूत करना है। मुझे विश्वास है कि नरेश टिकैत जैसे मजबूत नेता ऐसी बयानबाजी से बचेंगे।”

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख प्रकट करते हुए कहा, “यह घटना निश्चित रूप से दुखद है, यह हमारे लिए बड़ी घटना है। देश के नागरिकों से उनका धर्म पूछ कर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया, इस पर सरकार सजग है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं।”

भूपेंद्र चौधरी ने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “वक्फ बोर्ड की जमीनों पर भूमाफियाओं का कब्जा है। वक्फ बोर्ड की जमीन को किसी जनहित सामाजिक कार्य हेतु इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने बिना नाम लिए कई कांग्रेस नेताओं पर भी वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया।”

यह भी पढ़ें-

सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी ‘बाहुबली’, दूसरे भाग ने पूरे किए आठ साल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,590फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें