इस चरण में रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह तो ऊंचाहार में सपा के मनोज पांडेय मैदान में हैं। लखनऊ में सरोजनीनगर सीट पर सबकी निगाहें हैं। यहां से पूर्व पुलिस अफसर राजेश्वर सिंह बीजेपी की तरफ से दमखम दिखा रहे हैं। हरदोई सदर सीट से नितिन अग्रवाल पर सबकी निगाह है। लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन तो लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। लखनऊ कैंट से योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ताल ठोक रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग में दोपहर एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ। बांदा 37.60 प्रतिशत, फतेहपुर 40.17 प्रतिशत, हरदोई 34.45 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी 40.97प्रतिशत,लखनऊ 35.09 प्रतिशत, पीलीभीत 41.21 प्रतिशत,रायबरेली 40.14प्रतिशत,सीतापुर में 36.84 प्रतिशत,उन्नाव में 35.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह पढ़ें-
नवाब मलिक गिरफ्तारी मामला: भाजपा ने मांगा इस्तीफा, CM उद्धव शरद मिलेंगे