यूपी सत्र 2025 में बांग्लादेश ​में दलित ​युवक की मौत पर सीएम योगी सख्त​!

सीएम योगी ने सवाल उठाया कि जो दल देश के भीतर दलितों और कमजोर वर्गों की बात करते हैं, वे विदेशों में हो रहे अत्याचारों पर आवाज क्यों नहीं उठाते।

यूपी सत्र 2025 में बांग्लादेश ​में दलित ​युवक की मौत पर सीएम योगी सख्त​!

UP-CM-Yogi-Adityanath-takes-strict-action-over-the-death-of-a-Dalit-youth-in-Bangladesh-in-the-2025-session!

उत्तर प्रदेश विधान सभा के विधान सत्र 2025 के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में एक दलित युवक की मौत का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष की भूमिका और नियत पर गंभीर सवाल खड़े किए। सदन में इस विषय पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक देश तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवाधिकार, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और सामाजिक न्याय से जुड़ा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में दलित युवक की मौत की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब ऐसी घटनाएं पड़ोसी देशों में होती हैं, तब विपक्ष अक्सर चुप्पी साध लेता है या राजनीतिक मजबूरियों के चलते इस पर खुलकर बोलने से बचता है। सीएम योगी ने सवाल उठाया कि जो दल देश के भीतर दलितों और कमजोर वर्गों की बात करते हैं, वे विदेशों में हो रहे अत्याचारों पर आवाज क्यों नहीं उठाते।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि भारत हमेशा से मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थक रहा है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह देश के भीतर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उत्पीड़ितों की आवाज बने। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट रुख अपनाया जाए।

मुख्यमंत्री के बयान के बाद सदन में तीखी बहस देखने को मिली। विपक्षी दलों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ऐसे मुद्दों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है। विपक्ष का कहना था कि सरकार को पहले देश के भीतर दलितों और कमजोर वर्गों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।

वहीं, सत्तापक्ष के विधायकों ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह मुद्दा मानवता से जुड़ा है और इस पर चुप रहना गलत है। कुल मिलाकर, यूपी विधान सत्र 2025 में यह विषय एक बड़े राजनीतिक और नैतिक विमर्श का केंद्र बन गया है, जिसने सदन की कार्यवाही को और गरमा दिया।

यह भी पढ़ें-

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच स्वार्थ का गठबंधन: नवनीत राणा!

Exit mobile version