जिले की पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा व गठबंधन के प्रत्याशियों ने एक बार फिर प्रतिद्वंद्वी सपा को पराजित कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी यहां की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। मीरजापुर सदर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी रत्नाकर मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी कैलाश चौरसिया को पछाड़ कर चुनाव जीत लिया है। इसी तरह मड़िहान में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने भी एक बार फिर जीत हासिल की है।
चुनार में वर्तमान विधायक अनुराग सिंह एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपना दल कमेरावादी सपा गठबंधन के प्रत्याशी आरएस पटेल को चुनाव हराया है। मझवां सीट पर भी भाजपा गठबंधन से निषाद पार्टी के उम्मीदवार डा. विनोद बिंद ने सपा प्रत्याशी रोहित शुक्ला को हराकर चुनाव जीत लिया है। इसी तरह से छानबे सीट से भाजपा गठबंधन से अपना दल एस के प्रत्याशी राहुल प्रकाश कोल चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल को हरा दिया है।
उम्मीद है कि रात्रि 8 बजे तक मीरजापुर, मड़िहान, चुनार, मझवां व छानबे सीट का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। जिले में मड़िहान क्षेत्र से ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल, सदर क्षेत्र से रत्नाकर मिश्रा व चुनार क्षेत्र से अनुराग सिंह की सीटों का परिणाम चर्चा में है।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी, पैरा मिलिट्री फोर्स और यूपी पुलिस के जवान तैनात हैं। मझवां में सबसे अधिक राउंड की मतगणना होगी। वहीं चुनार में सबसे कम राउंड में मतगणना चल रही है। 8 बजते ही सबसे पहले डाक से प्राप्त मतपत्रों की गिनती शुरू कर दी गई। जिले में धारा 144 लागू होने के साथ ही मतगणना स्थल पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें-