30 C
Mumbai
Tuesday, January 6, 2026
होमदेश दुनियायूपी : खेती की लागत कम करने में किसानों की सारथी बन...

यूपी : खेती की लागत कम करने में किसानों की सारथी बन रही डबल इंजन सरकार!

योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अब तक 93,062 किसानों को सोलर पंप का लाभ मिला है। जिसकी बदौलत उन्होंने अपनी खेती की लागत को कम किया है।

Google News Follow

Related

अन्नदाता किसानों के हित में डबल इंजन सरकार नित नए प्रयास कर रही है। अधिक उत्पादन के साथ ही किसानों की लागत कम हो, इसके लिए सोलर सिंचाई पंप वितरण पर भी सरकार जोर दे रही है।

योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अब तक 93,062 किसानों को सोलर पंप का लाभ मिला है। जिसकी बदौलत उन्होंने अपनी खेती की लागत को कम किया है। सोलर पंप के लिए सरकार अनुदान भी मुहैया करा रही है।

योगी सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के अन्तर्गत सोलर सिंचाई पंप वितरण योजना संचालित की जा रही है।

इसमें किसानों को 60 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है। इससे प्रोत्साहित होकर प्रदेश में अब तक 93,062 किसानों ने सोलर पंप का लाभ लिया है। सोलर पंप प्राप्त करने के लिए किसान विभाग की वेबसाइट एग्रीदर्शन डॉट यूपी डॉट गॉव डॉट इन (www.agridarshan.up.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के लिए किसानों का चयन टोकन प्रक्रिया के आधार पर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के अनुसार होगा। आवेदन के समय किसानों को 5,000 रुपए टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा।

दो एचपी के सोलर पंप के लिए पंजीकृत कृषक के पास 4इंच, 3 एचपी एवं 5 एचपी के लिए 6 इंच, 7.5 एवं 10 एचपी सोलर पंप के लिए 8 इंच की क्रियाशील बोरिंग तथा उपयुक्त जलस्तर होना अनिवार्य है।

इस योजना की सुविधा प्रदेश के समस्त जनपदों/विकास खंडों में उपलब्ध है। साथ ही विकास खंडवार लक्ष्य भी निर्धारित किए गए हैं।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसान फसल उत्पादन लागत को कम करने के साथ ही जल संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं।

इससे आय में वृद्धि एवं सिंचाई हेतु डीजल की निर्भरता में कमी आएगी तथा सिंचाई के लिए निःशुल्क एवं सस्ती बिजली, डीजल पम्पों की निर्भरता पर कमी के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा एवं बदलते जलवायु परिवर्तन को भी कम करने में किसान योगदान दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें- 

देश विरोधी काम करने वाले संगठनों के साथ कांग्रेस का गठजोड़ : राजीव चंद्रशेखर!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,493फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें