28 C
Mumbai
Monday, March 31, 2025
होमदेश दुनियाUP: गाय और गोबर से उद्धार होती यादवों की पीढ़ियां फिर भी...

UP: गाय और गोबर से उद्धार होती यादवों की पीढ़ियां फिर भी अखिलेश को इतनी नरफत क्यों? 

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि गाय हमारी माता है और गोबर उतनी ही पवित्र। वहीं, भाजपा से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश को गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशना चाहिए।

Google News Follow

Related

भारत में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है| और उनके गोबर को पवित्रता के रूप में देखते है| तभी तो पूजा-पाठ में गाय के गोबर से प्रतिक के रूप गौरी गणेश बनाया जाता है| कहने का अर्थ यह है कि जिस समाज का उत्थान और सर्वांगीण विकास गाय माता की सेवा और उनके गोबर के आशीष से हुआ है| उसी समाज का नेतृत्व करने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव अब उसी गाय में गंदगी और गोबर में दुर्गंध ढूढ़ते दिखाई दे रहे है|
 

​बता दें कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला और दुर्गंध वाले बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए उन्हें सनातन विरोधी करार दिया है। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि गाय हमारी माता है और गोबर उतनी ही पवित्र। इसे लेकर ऐसी आपत्तिजनक बातें करना ठीक नहीं है। वहीं, भाजपा से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश को गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशना चाहिए।

​बीते दिन कन्नौज में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? यह तो सरकार ही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, वो भी ये खा जा रहे हैं।

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने अखिलेश के बयान पर कहा, ‘ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं। अखिलेश ने कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है इसलिए वह गौशाला का निर्माण करा रही है और सपा को सुगंध पसंद है इसलिए हम इत्र बनाते हैं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और ये सभी सनातन विरोधी हैं।
अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है तो उसे हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए। उसे वह भूमि ढूंढने चाहिए, जहां सनातन का अपमान हो सके। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।’
बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ‘इत्र पार्क बनाने के साथ-साथ इत्र का घोटाला भी हो चुका है। गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो… ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती।’
​यह भी पढ़ें-

UP: सीएम योगी ने 283 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र !, 8 वर्षों में दी लाखों नौकरी!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,143फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
239,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें