UP निकाय चुनाव: बीजेपी ने बाकी दलों को छोड़ा पीछे, 16 मेयर की सीट पर कब्जा 

यूपी नगर निकाय चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। जिसमें अभी तक के आये रुझान में बीजेपी ने नगर निगम महापौर के 16 उम्मीदवार  आगे चल रहे हैं या जीते हैं।  

UP निकाय चुनाव: बीजेपी ने बाकी दलों को छोड़ा पीछे, 16 मेयर की सीट पर कब्जा 

file photo

यूपी में हुए नगर निकाय चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। जिसमें अभी तक के आये रुझान और परिणाम में बीजेपी को नगर निगम महापौर में 17 उम्मीदवार जीते हैं या आगे चल रहे हैं। इसी तरह नगर निगम पार्षद के 623 प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए हैं। वहीं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए चुनाव मैदान में उतरे 88 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद सदस्य 648, नगर पंचायत अध्यक्ष 202, नगर पंचायत सदस्य 941 उम्मीदवार आगे हैं। बता दें कि अभी वोटों की गिनती जारी हैं। खबर में शामिल किये गए आंकड़े रुझानों के हैं।

बताया जा रहा है कि बीजेपी यूपी की 17 नगर निगम के महापौर पर बढ़त बनाये हुए या कब्जा कर लिया है। हालांकि अभी मतगणना जारी है। वहीं मेयर चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कसा खाता खुलता नहीं दिख रहा है। जबकि, बीजेपी को बहुजन समाज पार्टी को टक्कर देती नजर आ रही है। नगर निगम के मेयर के 17 सीटों में से बीजेपी 16 पर बढ़त बनाये हुए है जबकि एक पर बसपा अगर है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष की 199 के 88 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाये हुए है जबकि बाकी सीटों पर निर्दलीय दूसरे नबंर पर बने हुए हैं।
गौरतलब है कि पिछले नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का महापौर के पद के लिए हुए चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा। मगर बीजेपी नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में पिछड़ गई थी। इस बार तीनों चुनावों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। बता दें कि इस बार सीएम योगी की टीम निकाय चुनाव में जमकर पसीना बहाई है। खुद सीएम योगी ने राज्य के 75 जिलों में से आधे में जमकर रैली और सभाएं की। साथ दोनों डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री भी लगातार निकाय चुनाव में उतरकर  रैली में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें

 

बहुतमत की ओर बढ़ी कांग्रेस तो CM पद को लेकर छिड़ी रार, सिद्धारमैया के बेटे

​Karnataka Election Results 2023: ​”भाजपा की जीत?​”​ केंद्रीय नेता ने पेश ​किये​ आंकड़े!

Exit mobile version