आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों का रेला उमड़ रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में इस रैली में हिस्सा लेने के लिए युवा भी पहुंचे हैं। हाईवे की दुकानें बंद और बुलडोजर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। आयोजन स्थल पर अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। पुलिस ड्रोन से भी निगरानी कर रही है।
राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए गढ़ी रामी में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। बाइक और कारों से हुजूम उमड़ रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ यहां बड़ी संख्या में उमड़ रही भीड़ को देख पुलिस के पसीने भी छूट रहे हैं। गढ़ी रामी में 20 बीघे से अधिक जमीन पर चार फीट ऊंचा मंच और पंडाल खचाखच भर गया है। वहीं अभी-अभी शेर सिंह राणा भी आयोजन स्थल पर पहुंच गए हैं।
राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। गढ़ी रामी से ही पहले क्षत्रिय करणी सेना ने कूच कर सांसद के आवास पर हमला किया था। अब इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर रक्त स्वाभिमान रैली में जा रहे लोगों को पुलिस ने सिकंदरा चौराहे पर रोक लिया। तलाशी ली गई तो ट्रॉली के अंदर से डंडे बरामद हुए।
एक ओर गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भीड़ बढ़ रही है, वहीं सपा सांसद के आवास की पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया। बता दें, एमजी रोड पर ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है।
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकॉप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दाैरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक माैजूद रहे।
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए करणी सेना और क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। आगरा में जगह-जगह सड़कों पर केसरिया झंडे लिए युवाओं के वाहन गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाईवे से बड़ी संख्या में ऐसे वाहन गुजर रहे हैं। राणा सांगा के सम्मान में सर्व समाज मैदान में, राणा सांगा अमर रहे…जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता गुजर रहे हैं।
गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शीला सुखदेव गोगामेड़ी भी पहुंची हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंच हैं। वह करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या की गई थी।
करणी सेना सम्मेलन के चलते सपा नेताओं को नजरबंद किया गया। पिनाहट के भदरौली स्थित सपा कार्यालय पर पुलिस ने सुबह ही सपा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ता को अपने पहरे में ले लिया। गढ़ी रामी में भीड़ के आने का क्रम जारी है। हालांकि पुलिस ने इन लोगों को रोकने के लिए पहरा लगा दिया है। एत्मादपुर के आसपास पुलिस नजर रखे हुए है। यहां से किसी को भी गढ़ी रामी की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है।
गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला जारी है। लोग हथियार लहराते हुए आयोजन स्थल की ओर बढ़ रहे हैं। हाईवे पर कार की छत से इस तरह हथियारों को प्रदर्शन करते हुए युवा सम्मेलन स्थल पर पहुंचे। गढ़ी रामी में करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में अव्यवस्था भी देखने को मिली। मंच पर चढ़ने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की हुई। मंच पर चढ़ने के लिए लोगों में होड़ रही।
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा भी गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल हुए। मंच से उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम कुछ भी कर सकते हैं। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान ने क्षत्रिय ही नहीं बल्कि सनातन समाज को ठेस पहुंचाई है। अब माफी से काम नहीं चलने वाला है।
पंजाब में 50 बम: CM भगवंत मान बोले — “बताएं सोर्स, वरना होगी कार्रवाई”