UP: जय प्रकाश नारायण जयंती पर प्रदेश की सियासत गरमाई!, जेपीएनआईसी को किया सील!

समाजवादी​ पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण की जयंती पर गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी का दौरा करने वाले थे।

UP: जय प्रकाश नारायण जयंती पर प्रदेश की सियासत गरमाई!, जेपीएनआईसी को किया सील!

UP-Politics-Lucknow-JPNIC-Jai-Prakash-Narayan-Centre-sealed-police-deployed-Akhilesh-Yadav

समाजवादी विचारधारा के प्रतिक और आपातकाल में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महानायक जय प्रकाश नारायण की जयंती स्मारक स्थल और जयंती मनाने को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाती दिखाई दे रही है|लखनऊ के गोमती किनारे स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंट्रल(जेपीएनआईसी​)पर उनके जयंती के पूर्व राज्य सरकार द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त के साथ ही सील कर दिया है|इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के घर पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बंदोबस्त किया गया है|

बता दें कि ​समाजवादी​ पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण की जयंती पर गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी का दौरा करने वाले थे।अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन सपा कार्यकर्ता उनके म्यूजियम में जयंती मनाते हैं। सपा प्रमुख के निर्धारित यात्रा से पहले ​जेपीएनआईसी को सील कर दिया गया है। अखिलेश के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।इससे सपा नेता आक्रोशित हैं।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस बल और बैरिकेडिंग की मौजूदगी के बीच पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पर इकट्ठा होने लगे हैं।

विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस अधिकारी अखिलेश यादव से बात करने के लिए उनके निजी आवास के अंदर गए। इसके बाद अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार इस सेंटर को बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि ये बैरिकेडिंग सपा के कार्यकर्ताओं को रोक नहीं पाएगी। पुलिस कब तक यहां रहेगी। जब पुलिस वहां से हटेगी तब हम वहां माल्यार्पण करेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ​जयंती​ पूर्व ​देर रात गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पहुंचे थे।बता दें कि समाजवादी विचारधारा के प्रतीक लोकनायक जय प्रकाश नारायण ​का​ ​जन्म 11 अक्टूबर​,1902 को हुआ था|देश​ के इस महानायक की जयंती प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को देश भर में मनाई जाती है|इसी क्रम में श्रद्धांजलि देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ​द्वारा जेपीएनआईसी ​में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

इसके पहले, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेपीएनआईसी के मेन गेट पर लगाई जा रही टिन का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, ‘जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता थे, स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं का सम्मान प्राप्त है। इसलिए आज उनकी जयंती पर हम प्रतिपक्ष उनका सम्मान करने के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं। ​ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस सरकार की मंशा ठीक नहीं है। पिछले साल भी इसी तरह ​का​ कृत्य इनके द्वारा की गयी थीं। ​

यह भी पढ़ें-

लखनऊ: बदमाशों ने ग्राइंडिंग मशीन से तोडा दुर्गामाता की मूर्ती का हाथ !

Exit mobile version