अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: डेमोक्रेटिक की कमला हैरी का रिपब्लिकन के ट्रंप पर जोरदार हमला!
कमला हैरिस ने ट्रंप पर हमला बोला और कहा कि वह अरबपतियों और बड़ी कंपनियों को कर में छूट देने और कामकाजी परिवारों से बिल का भुगतान करवाने का इरादा रख रहे हैं। अमेरिका ने पहले भी इन असफल आर्थिक नीतियों को आजमाया है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।'
Team News Danka
Updated: Wed 24th July 2024, 07:33 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपना पहला चुनाव अभियान किया।अपनी पहली अभियान रैली को संबोधित करते हुए कमला ने ट्रंप पर निशाना साधा। जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने और कमला हैरिस के रेस में आने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं| उन्होंने कहा कि ट्रंप अरबपतियों और बड़ी कंपनियों के समर्थन पर निर्भर हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी का अभियान जनता द्वारा संचालित है।
हैरिस ने आरोप लगाया कि ट्रंप देश को पीछे ले जाना चाहते हैं। कमला हैरिस ने ट्रंप पर हमला बोला और कहा कि वह अरबपतियों और बड़ी कंपनियों को कर में छूट देने और कामकाजी परिवारों से बिल का भुगतान करवाने का इरादा रख रहे हैं। अमेरिका ने पहले भी इन असफल आर्थिक नीतियों को आजमाया है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।’
हैरिस और ट्रंप को लेकर पहले भी सर्वे किए जा रहे थे इस संभावना कि वजह से कि जो बाइडेन मैदान से हटे तो कमला हैरिस डॉनल्ड ट्रंप के मुकाबले कहां ठहरेंगी|ऐसा ही एक सर्वे 15-16 जुलाई को किया गया था जिसमें हैरिस और ट्रंप दोनों को 44 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि 1-2 जुलाई को किए गए पोल में ट्रंप कमला हैरिस से एक प्रतिशत से आगे थे|
अब कमला हैरिस दो फीसदी से आगे हो गई हैं, जबकि जब बाइडेन मैदान में थे को वे अलग अलग सर्वे में ट्रंप से 2 से 5 फीसदी तक पीछे चल रहे थे|उधर कमला हैरिस ने मिल्वाकी में अपने पहली कैंपेन रैली में ट्रंप पर ज़ोरदार हमला बोला है| कमला हैरिस ने कहा कि वे ट्रंप गर्भपात पर प्रतिबंध की नीति को रोकेंगी| उन्होंने कहा कि महिलाओं के शरीर पर महिलाओं का अधिकार है|
उन्होंने यहां तक कह दिया कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे महिलाओं को गर्भपात को कानूनी हक़ बनाने वाले बिल पर दस्तख़त करेंगी| भीड़ ने इसका जमकर स्वागत किया| इससे लगता है टीम हैरिस गर्भपात के हक़ के संवेदनशील मुद्दे को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है और ये डेमोक्रेटिक पार्टी को रिपब्लिकन ट्रंप पर सीधी टक्कर देती दिखाई देगी|