अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत”!

ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय रही। अमेरिका ने मुझे अभूतपूर्व जनादेश दिया।"

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत”!

US-Presidential-Results-Donald-Trump-address-after-great-performance-in-election-Know-all-about-it

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने लगे है। 277 इलेक्टोरल वोट के साथ अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हुए है| इस बीच नतीजों के आने के साथ ही बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस बीच उन्होंने अरबपति कारोबारी एलन मस्क का भी जिक्र किया। ट्रंप ने मस्क की संचार व्यवस्था स्टारलिंक का जिक्र किया और नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की मदद से जुड़ा किस्सा सुनाया। ट्रंप ने कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली।
​बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के करीब पहुंचने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने कहा कि यह पल शानदार है। उन्होने कहा, “मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है।ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय रही। अमेरिका ने मुझे अभूतपूर्व जनादेश दिया।”
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दिशा ​और दशा दोनों तय करने में सबसे अहम माने जा रहे स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप ने दबदबा दिखाया है। नॉर्थ कैरोलाइना के बाद ट्रंप ने जॉर्जिया में बाजी मार ली। इसी के साथ इस राज्य के 16 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में चले गए। फिलहाल जहां डोनाल्ड ट्रंप 246 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के और करीब पहुंच गए हैं। वहीं, कमला हैरिस 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुकी हैं।
​गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में अब तक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। इस बीच पार्टी के लिए एक खुशखबरी संसद से आई है। संसद के उच्च सदन- सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत हो गया है। पार्टी ने चार साल बाद सीनेट में अपनी संख्या बहुमत के पार कर ली है। इसी के साथ अब सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 49 सांसद हो गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ​अब तक 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स हासिल कर चुके हैं। अमेरिका में बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करना जरूरी है।कमला हैरिस अब तक 205 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुकी हैं।वहीं डोनाल्ड ट्रंप अभी भी 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स के साथ 270 के बहुमत के आंकड़े के ज्यादा करीब हैं। रिपब्लिकन पार्टी अब तक 28 राज्यों में आगे हो चुकी है।
 
यह भी पढ़ें-

 

NCP शरद पवार गुट को एक और बड़ा झटका, परिवार में फूट​!

Exit mobile version