प्रत्याशियों को दोहराने के मूड नहीं बीजेपी, आपराधिक छवि वालों को ना 

प्रत्याशियों को दोहराने के मूड नहीं बीजेपी, आपराधिक छवि वालों को ना 

file photo

बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में यह साफ हो गया है कि इस बार पार्टी साफ सुथरे छवि वाले लोगों को ही टिकट देने का फैसला किया है। आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी को इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा परिवारवाद पर भी लगाम लगाने की तैयारी है। हालांकि पार्टी कहना है कि अगर कोई परिवार दल के लिए जी जान से जुटा है तो उसे मौका जरूर मिलेगा। वहीं, बताया जा रहा है कि जिस विधायक का रिपोर्ट कार्ड ख़राब होगा उनका टिकट कटेगा। पार्टी ने विधायकों को नहीं दोहराने पर भी विचार कर रही है।

बैठक में तय हुआ है कि जिन विधायकों का पांच साल का रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं होगा उनका टिकट काटा जायेगा और उनकी जगह चुनाव जिताऊ प्रत्याशी को टिकट दिया जायेगा। इसके लिए बीजेपी ने क्षेत्रवार एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट विधानसभावार एक रिपोर्ट बनाई गई है जिसमें संबंधित विधायकों का लेखा जोखा तैयार किया गया है।

बताया जा रहा कि जैसे जैसे नामांकन की तारीख नजदीक आएगी वैसे -वैसे प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द पहली सूची जारी की जा सकती है। हालांकि अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड ही लेगा। लेकिन कहा जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को तीन तीन नामों का पैनल बनाकर सूची भेजने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें 

मायावती और सतीश मिश्रा नहीं लड़ेंगे चुनाव, फिर भी बनाएंगे सरकार

सीएम योगी के 80:20 का क्या है मतलब? जो लाया है भूचाल 

Exit mobile version