उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सरयू नदी के किनारे त्रिवेणी वाटिका में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत बरगद, पीपल और नीम के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर को उन्होंने भगवान श्रीराम, धरती माता और जन्मदायिनी माता को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ पौधे लगाए गए, जिनमें से 75% पौधे आज भी जीवित हैं। इसके परिणामस्वरूप राज्य में 5 लाख एकड़ क्षेत्रफल में वनाच्छादन में वृद्धि हुई है। उन्होंने इस प्रयास को “हीटवेव से ग्रीनवेव” में बदलने वाला अभियान करार देते हुए कहा कि यह कार्य जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में प्रदेश की ओर से एक ठोस पहल है।
मुख्यमंत्री ने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु का उल्लेख करते हुए कहा कि पेड़ों में भी जीवन होता है, और वे पर्यावरण के हर पहलू — जैसे छाया, ऑक्सीजन, फल, मृदा संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण — में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिका के टेक्सास में आई बाढ़ की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि “सैकड़ों बच्चों के लापता होने की खबरें मानव और प्रकृति के बीच संतुलन न बनने की गंभीर चेतावनी हैं।” उन्होंने कहा कि नियोजित और वैज्ञानिक विकास ही इस संकट का हल है।
सीएम योगी ने बताया कि वन विभाग, मनरेगा और निजी भागीदारी से 52 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं, जबकि शुरुआत में मात्र 5 करोड़ पौधे उपलब्ध थे। उन्होंने कार्बन फाइनेंसिंग का भी जिक्र किया, जिसके तहत किसानों को प्रति पौधा 6 डॉलर तक पांच वर्षों तक दिए जा रहे हैं। पिछले साल 25,000 से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिला और इस वर्ष सात कमिश्नरियों के किसानों को 42 लाख रुपये कार्बन क्रेडिट के रूप में दिए जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जो अयोध्या कभी वीरान थी, आज त्रेतायुगीन वैभव की ओर अग्रसर है।” उन्होंने अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बनाने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मियावाकी वन, और तिलोदकी नदी के पुनरोद्धार जैसे कार्य अयोध्या को वैश्विक स्तर पर गौरव दिला रहे हैं।
इस अवसर पर पौधरोपण में योगदान देने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से सायंकाल 7 बजे तक चलने वाले इस महाअभियान में भाग लेने और पर्यावरण के संरक्षण में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अयोध्या के साथ हूं। यह अभियान न केवल अयोध्या को, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक पटल पर पर्यावरणीय नेतृत्व दिलाएगा।”
यह भी पढ़ें:
आयात-निर्यात घोटाले की आरोपी मोनिका कपूर अमेरिका से कि गई प्रत्यर्पित!
छांगुर बाबा धर्मांतरण केस में अब ईडी की एंट्री, 100 करोड़ की फंडिंग और विदेशी कनेक्शन!
UAE ने ₹23 लाख में आजीवन गोल्डन वीज़ा देने की अफवाहों को बताया फर्ज़ी!



