यूपी में विकास की रफ्तार अब नेपाल बॉर्डर तक पहुंच गई है। यूपी सरकार जल्द ही नेपाल बॉर्डर पर हॉस्पिटल, स्कूल, मॉल, एग्रीकल्चर मार्केट और वे-साइड एमेनिटीज खोलने जा रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों की सीमा पर स्थित यूपी के 33 जिलों में भी ये विकास होगा। दरअसल, तीन अप्रैल को वाराणसी दौरे पर आए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से वाराणसी में मुलाकात की थी। नेपाल के पीएम ने सीमावर्ती क्षेत्रों में मॉल और हॉस्पिटल खोलने की मांग रखी थी।