24.3 C
Mumbai
Wednesday, January 21, 2026
होमदेश दुनियाउत्तराखंड: संकट में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने को सीएम धामी ने दी सख्त...

उत्तराखंड: संकट में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने को सीएम धामी ने दी सख्त हिदायत!

सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए, ताकि अगर किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा हो, तो उससे कुशलतापूर्वक निपटा जा सके।

Google News Follow

Related

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराकाशी में बादल फटने की घटना को लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए, ताकि अगर किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा हो, तो उससे कुशलतापूर्वक निपटा जा सके।

मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिए। इसके इतर तीन मनोचिकित्सक भी धराली भेजे गए हैं, ताकि इस हादसे से प्रभावित हुए लोगों की मानसिक स्थिति का भी उपचार किया जा सके।

इस बैठक के संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश और अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं ताकि आपदाग्रस्त क्षेत्र से लाए गए घायलों को तत्काल उपचार मिल सके।

उन्होंने बताया कि आपदा से प्रभावित लोगों में मानसिक तनाव और अवसाद की स्थिति पैदा होना स्वाभाविक है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने विशेष तौर पर तीन मनोचिकित्सकों को धराली क्षेत्र में तैनात किया है ताकि जरूरतमंदों को तत्काल काउंसलिंग और मनोवैज्ञानिक सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि इन डॉक्टरों की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय से काम करेगी और राहत शिविरों में जाकर लोगों से संवाद भी करेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और आपदा प्रतिक्रिया टीमें अलर्ट पर हैं। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी चौबीसों घंटे एक्टिव मोड पर रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा, यह एक संवेदनशील समय है।

किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि एक भी घायल या जरूरतमंद व्यक्ति इलाज से वंचित न रह जाए। स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।

इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। इसका वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा किया। इसमें वो अपने हेलीकॉप्टर से आपदाग्रस्त इलाके का सर्वेक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, बादल फटने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की थी और वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई थी। इस बारे में मुख्यमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-

पटना: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सात बीएलओ निलंबित!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,384फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें