31.9 C
Mumbai
Saturday, April 5, 2025
होमदेश दुनियाउत्तराखंड: सीएम धामी का धमाल 'जनशक्ति से विकास का गढ़ेंगे नए कीर्तिमान'!

उत्तराखंड: सीएम धामी का धमाल ‘जनशक्ति से विकास का गढ़ेंगे नए कीर्तिमान’!

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''सेवा, सुशासन एवं विकास को समर्पित हमारी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।

Google News Follow

Related

उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चिट्ठी लिखी थी। पीएम मोदी ने धामी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा था कि मुझे खुशी है कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ आगे बढ़ता हुआ उत्तराखंड आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।

सीएम धामी ने मंगलवार को पीएम मोदी की बधाई और उनके मार्गदर्शन पर आभार व्यक्त किया और कहा कि आपके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के फलस्वरूप हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। आपके उत्साहवर्धक शब्द हमें जनसेवा हेतु अहर्निश समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सेवा, सुशासन एवं विकास को समर्पित हमारी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। आपके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के फलस्वरूप हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।

सशक्त व समृद्ध उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करते हुए हमने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन एवं पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में राज्य को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, ”हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। आपके उत्साहवर्धक शब्द हमें जनसेवा हेतु अहर्निश समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।”

इससे पहले पीएम मोदी ने सीएम धामी को चिट्ठी में लिखा था, ”राज्य सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे होने की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ‘सेवा, सुशासन और विकास’ के तीन वर्ष राज्य के उत्थान में एक बड़ी उपलब्धि हैं। मुझे अत्यंत खुशी है कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ आगे बढ़ता हुआ उत्तराखंड आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।

25 वर्ष पूर्व जिस विकास और पहचान को स्थापित करने के लिए उत्तराखंड का गठन हुआ था, आज राज्य उस दिशा में तेजी से अग्रसर है। इसके लिए एक ठोस कार्य योजना के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन एवं पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।”

उन्होंने आगे लिखा था, ”देवभूमि उत्तराखंड अपने आप में असीम संभावनाओं को समेटे हुए है। यहां की पराक्रमी और परिश्रमी जनता में वह सामर्थ्य है कि वे अपने प्रयासों से राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक लेकर जा सके।

मुझे पूरा विश्वास है कि जनशक्ति से यह दशक उत्तराखंड का होगा, जिसमें प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान गढ़ेगा। इस नई पहचान के साथ उत्तराखंड आजादी के अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।”
 
यह भी पढ़ें-

भारत-चीन संबंधों को मजबूत करने पर शी जिनपिंग उतावले क्यों?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,147फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
240,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें