“4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा….” रिटायर्ड बांग्लादेशी मेजर की गीदड़ धमकी

संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की परेशानियों में इजाफा...

“4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा….” रिटायर्ड बांग्लादेशी मेजर की गीदड़ धमकी

"We can capture Kolkata in 4 days...." Retired Bangladeshi Major's threat

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से स्थितियां सामान्य नहीं रह गई हैं। वहां पर लगातार दंगा फसाद मारकाट मची हुई है। स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं। ऐसे में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच एक बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर का एक वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो दावा कर रहा है कि, बांग्लादेशी 4 दिनों में कोलकाता पर भी कब्जा कर लेंगे, भारत तो दूर अमेरिका भी कुछ नहीं कर पाएगा।

रिटायर्ड मेजर शरीफ ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा की, बांग्लादेशी 4 दिनों में कोलकाता पर कब्ज़ा करेंगे, उनके साथ 30 लाख छात्रों का संगठन है। भारत तो क्या अमेरिका भी उन्हें नहीं रोक सकता है। मेजर का दावा है की उसके साथ इतने बड़ा छात्रों का हुजूम है कि जरूरत पड़ने पर हम कुछ भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Syrian Civil War: सीरियाई राष्ट्रपति का विमान दुर्घटनाग्रस्त? असद परिवार के लिए पुतिन का बड़ा कदम!

US : ट्रंप लेंगे ऐतिहासिक फैसला! जन्म के समय अमेरिकी नागरिकता देने वाला कानून बदलाव!

मोहम्मद यूनुस नोबेल पुरस्कार के लायक नहीं, छीन लो पुरस्कार!

दरम्यान बांग्लादेश में हिंदू समाज और कुल गैर मुसलमानों पर अत्याचारों का सिलसिला नहीं रुक रहा। इसी के साथ संत चिन्मय कृष्ण दास की परेशानियों में भी सुनियोजित तरीके से इजाफा किया जा रहा है। बांग्लादेश के चटगांव में अदालत परिसर में पुलिस और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास के समर्थकों के बीच झड़प के मामले में रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई। ‘ढाका ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की खबर में बताया गया है कि रविवार को दर्ज मामले में, राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार दास को मुख्य आरोपी जबकि शिनाख्त किये गए 164 व्यक्तियों और 400 से 500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Exit mobile version