27 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमराजनीतिदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: "वो एम्स में भर्ती है..!"अमित शाह ने उड़ाई...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: “वो एम्स में भर्ती है..!”अमित शाह ने उड़ाई केजरीवाल की खिल्ली!

Google News Follow

Related

पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्तफाबाद और करावल नगर में लगातार दो जनसभाओं में आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (1 फरवरी) को आप पर पांच साल पहले 2020 के दंगों में राजधानी को घसीटने का आरोप लगाया है। दरम्यान अमित शाह ने अपनी मुस्ताबाद की सभा में आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की खिल्ली उड़ाते हुए कहा, हमनें केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई वो एम्स में भर्ती है।

वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी को 3 जी पार्टी कहते हुए गृहमंत्री ने इसका मतलब भी समझाया है। साथ ही दिल्ली में भाजपा की सरकार के आने पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों चुनचुनकर निकलने की बात की है। गृहमंत्री ने कहा, पहले जी का मतलब है ‘घोटले की सरकार’, दूसरे जी का मतलब है ‘घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार’ और तीसरे जी का मतलब है ‘घपले करने वाली सरकार’। 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा।”

केंद्रीय गृहमंत्री ने दोहराया कि यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो वह यह सुनिश्चित करेगी कि महिलाओं को उनके बैंक खातों में 2,500 रुपये मिलें, प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता के साथ-साथ छह पोषण किट, 500 रुपये में एक एलपीजी सिलेंडर और होली तथा दिवाली के दौरान एक मुफ्त सिलेंडर मिलेगा।

वहीं अरविंद केजरीवाल के यमुना साफ़ न करने और यमुना में डुबकी लगाने की याद दिलाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “उन्होंने यह भी कहा, “केजरीवाल ने भले ही यमुना में डुबकी नहीं लगाई हो, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कट-आउट को डुबकी लगवा दी। कट-आउट को डुबकी लगवाने के बाद उन्होंने उसे यमुना में ही छोड़ दिया और कट-आउट को एम्स के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा, क्योंकि पानी बहुत गंदा था।”

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप का आदेश; मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयत पर लगेगा टैरिफ !

प्रयागराज महाकुंभ: पिकअप से गिरे, डंपर ने कुचला, 9 की मौत! मीलों तक बिखरे शव के टुकड़े!

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ नक्सली ढेर!

दरम्यान केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया है, जो मानसून के दौरान गंदी नदी बन जाती है। अगर भाजपा को दिल्ली पर शासन करने का मौका मिलता है, तो पांच साल के भीतर दिल्ली दुनिया की नंबर 1 राजधानी बन जाएगी।”

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,707फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें