उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ बाहुबली राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी का विवाद कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में तलाक के लिए परिवारवाद दाखिल किया गया है। दिल्ली की साकेत कोर्ट में सोमवार को इस मामले की सुनवाई होगी। दोनों की शादी 1995 में हुई थी अब 28 साल बाद अलग होने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। राजा भैया और भानवी कुमारी में पिछले कुछ सैलून से तल्खी बढ़ी।
गौरतलब है कि भानवी कुमारी भी बस्ती के राजघराने से आती है। वे अपने पिता कुवंर रवि प्रताप सिंह की तीसरी संतान है। शुरूआती पढ़ाई उन्होंने बस्ती से की है इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे लखनऊ आ गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजा भैया से ज्यादा भानवी कुमारी के पास संपत्ति है। राजा भैया ने अपने हलफनामे में15 हजार करोड़ सम्पत्ति का ब्यौरा दिया था। जिसमें छह हजार करोड़ की सम्पत्ति उनके पास जबकि उनकी पत्नी भानवी कुमारी के पास सात हजार करोड़ की जानकारी दी थी। इतना ही नहीं भानवी कुमारी के पास एक रिवाल्वर और दो गन है।
बता दें कि भानवी कुमारी का जन्म बस्ती के राजघराने रवि प्रताप सिंह के 1976 में हुआ था। वह भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। भानवी कुमारी का 1995 में राजा भैया के साथ विवाह हुआ था। दोनों के चार बच्चे हैं दो बेटे बृजराज सिंह और शिवराज सिंह हैं। जबकि बेटियों का नाम राघवी सिंह और बृजेश्वरी सिंह है। गौरतलब है कि भानवी कुमारी हाल ही में राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज कराकर चर्चा में आई थीं। यह मामला बिजनेस से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद राजा भैया ने इस मामले में अपने भाई का साथ दिया था। माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर राजा भैया और भानवी कुमारी में दूरियां बढ़ी हैं।
ये भी पढ़ें
एकनाथ शिंदे का अयोध्या दौरा, रामलला के दर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की
अयोध्या दौरा: एकनाथ शिंदे ने कहा, “…इसलिए मैंने एक बड़ा ऑपरेशन किया”
इंदिरा गांधी की फोटो पोस्ट करते हुए PM की सफारी पर यह उठाया सवाल !