नई दिल्ली.आज पांच राज्यों के नतीजों पर सबकी नजर लगी हुई है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजों के इंतजार की घड़ियां अब ख़त्म हो गईं है। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पांचों राज्यों के रुझान आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। हालांकि, टीएमसी आगे चल रही है। बहरहाल, बंगाल का किंग कौन होगा यह देखना दिलचस्प होगा। क्या दीदी लगा पाएंगी हैट्रिक या बंगाल की माटी पर खिलेगा कमल, असम में फिर चलेगा मोदी जादू या कांग्रेस का दिखेगा जलवा, क्या केरल में दिखेगा राहुल का दम या लेफ्ट फिर लहराएगा अपना परचम, तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएमके में कौन होगा सत्ता का बादशाह और पुडुचेरी में क्या है जनता का मिजाज? जाने …
- बंगाल की सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम रही है, यहां भी मतों की गिनती शुरू हो गई है। यहां मुकाबला टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के बीच है। पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम में बीजेपी उम्मीदवार 4551 मतों से आगे चल रहे हैं। ममता बनर्जी लगातार दूसरे राउंड की गिनती के बाद पीछे ही चल रही हैं।
- असम में भाजपा को मिला बहुमत मिलता दिख रहा है। असम के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल, रुझानों में भाजपा 68 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस भी 39 सीटों के साथ पीछा कर रही है। हालांकि, अन्य भी 3 सीट पर आगे दिख रहा है। अब तक 110 सीटों के रुझान आ गए हैं, जबकी कुल सीटों की संख्या 126 है।
- बंगाल के रुझानों में बीजेपी के पिछड़ने के बाद पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी कई राउंड्स बाकी हैं, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। शाम तक स्थिति साफ होगी। हमने तीन से शुरुआत की थी और चुनौती दी गई थी कि हम सौ का आंकड़ा नहीं पार कर पाएंगे, लेकिन हम उस संख्या को पार कर रहे हैं। हम मैजिक नंबर भी क्रॉस करेंगे।
- पश्चिम बंगाल में टीएमसी एक बार फिर सत्ता के करीब पहुंचती दिख रही है। रुझानों में ममता बनर्जी की टीएमसी को बंपर सीट मिली है।खबरों के मुताबिक, टीएमसी 186 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं भाजपा की सीटों में गिरावट देखने को मिल रही है। भाजपा रुझानों में 100 सीटों पर आ गई है। फिलहाल, 290 सीटों के रुझान आ गए हैं।
- चुनाव आयोग के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस अभी 158 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी सिर्फ 74 सीटों पर आगे है। हालांकि, ये आंकड़े रुझान के अनुसार हैं और माना जा रहा है कि शाम तक ही हार-जीत का फैसला होगा।