कौन होगा किंग:असम में भाजपा को बहुमत, बंगाल में टीएमसी सत्ता के करीब!

कौन होगा किंग:असम में भाजपा को बहुमत, बंगाल में टीएमसी सत्ता के करीब!

नई दिल्ली.आज पांच राज्यों के नतीजों पर सबकी नजर लगी हुई है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजों के इंतजार की घड़ियां अब ख़त्म हो गईं है। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पांचों राज्यों के रुझान आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। हालांकि, टीएमसी आगे चल रही है। बहरहाल, बंगाल का किंग कौन होगा यह देखना दिलचस्प होगा। क्या दीदी लगा पाएंगी हैट्रिक या बंगाल की माटी पर खिलेगा कमल, असम में फिर चलेगा मोदी जादू या कांग्रेस का दिखेगा जलवा, क्या केरल में दिखेगा राहुल का दम या लेफ्ट फिर लहराएगा अपना परचम, तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएमके में कौन होगा सत्ता का बादशाह और पुडुचेरी में क्या है जनता का मिजाज? जाने …

Exit mobile version