31 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमक्राईमनामाबिहार को लेकर क्यों जागीं मायावती? पूछा - आखिर कब बदलेगा बिहार!

बिहार को लेकर क्यों जागीं मायावती? पूछा – आखिर कब बदलेगा बिहार!

मुजफ्फरपुर केस को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब मायावती ने इस मामले को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है। 

Google News Follow

Related

बिहार के मुजफ्फरपुर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और मौत मामले में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। विपक्ष के नेता लगातार इस मामले पर नीतीश सरकार पर दबाव बना रहे। बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भी प्रदर्शन किया।

अब बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूछा कि बिहार कब बदलेगा?

बसपा प्रमुख ने पूछा कि बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म व उसे चाकू से गोद कर मारने तथा फिर पटना अस्पताल में उसके इलाज में देरी/ लापरवाही से हुई मौत की ताजा घटना राज्य की भी बदहाल कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण, जो अति-निन्दनीय एवं चिन्तनीय।

मायावती ने कहा कि बिहार सरकार सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सके। सरकार पीड़ित परिवार की हर प्रकार से मदद करे व उसके साथ खड़ी हुई दिखाई दे तो यह बेहतर।

इधर, इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है। अगर समय पर इलाज़ मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती। पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले की तीखी आलोचना की है। आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेदारों पर  गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कड़ी निंदा की है।

उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिया है कि मामले की पूरी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही अस्पताल अधिकारियों और पुलिस की भूमिका की भी जांच की जाए। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। आयोग ने तीन दिन के अंदर इस मामले की रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है।

इधर, पुलिस मुख्यालय की ओर से मुजफ्फरपुर पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

सिक्किम: उत्तरी क्षेत्र में राहत के लिए हेलीकॉप्टर तैनात, एनडीआरएफ सक्रिय!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,577फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें