क्या सोनू सूद, मिलिंद सोमन व रितेश देशमुख को कांग्रेस बनाएगी महापौर उम्मीदवार?

क्या सोनू सूद, मिलिंद सोमन व रितेश देशमुख को कांग्रेस बनाएगी महापौर उम्मीदवार?

file foto

मुंबई। BMC Elections 2022 की अपनी रणनीति तैयार करते हुए मुंबई कांग्रेस ने अभिनेता रितेश देशमुख मॉडल मिलिंद सोमण या अभिनेता सोनू सूद जैसे व्यक्तित्वों को महापौर प्रत्याशी बनाने का सुझाव दिया है। आगामी चुनावों में पार्टी को ऐसी पर्सनालिटीज को चुनावी मैदान में उतारने पर विचार करना चाहिए। कांग्रेस के रणनीतिक दस्तावेज में इन तीनों अभिनेताओं के नाम का जिक्र है, लेकिन इनमें से कोई भी कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं है। 25 पेज के स्ट्रेटजी डॉक्यूमेंट को मुंबई कांग्रेस के सचिव गणेश यादव ने तैयार किया है और इसे अभी पार्टी नेताओं के सामने पेश किया जाना बाकी है। अगले कुछ दिनों में इस दस्तावेज को एआईसीसी सचिव और महाराष्ट्र के इंचार्ज एचके पाटिल के समक्ष पेश किया जाएगा, दस्तावेज में सलाह दी गई है कि पार्टी को चुनाव से पहले महापौर कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिए और ऐसे लोगों को मौका देना चाहिए जिनके पास किसी भी तरह का राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। दस्तावेज के मुताबिक पार्टी को ऐसे लोगों को मौका देना चाहिए जिनकी यूथ में अपील हो। पार्टी आलाकमान से युवा प्रोफेशनल्स, सोशल एक्टिविस्ट और स्टार्ट-अप मालिकों को भी इमेज बिल्डिंग एक्सरसाइज के तहत मौका देने की बात कही गई है। रणनीतिक दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि पार्टी को अपना स्टैंड एकदम स्पष्ट करना चाहिए कि बीएमसी चुनावों में वह शिवसेना के साथ गठबंधन करेगी या नहीं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई कांग्रेस ने कहा है कि “परसेप्शन की लड़ाई में कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी. मौजूदा समय में हमारा स्टैंड क्लियर नहीं है, और हम अभी बीएमसी की मौजूदा सत्ता का विरोध भी नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि हम राज्य स्तर पर शिवसेना के साथ गठबंधन में हैं। हमारी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए ताकि आम जनता के साथ सीधा और प्रभावी संवाद हो सके.” दस्तावेज में कहा गया है कि “इस बारे में तत्काल फैसला होना चाहिए ताकि बीएमसी में लिए गए फैसलों में भी यह दिखाई दे. फिलहाल बीएमसी में कांग्रेस की उपस्थिति नगण्य है, क्योंकि पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूदा स्थिति को लेकर ऊहापोह की स्थिति में हैं। दस्तावेज में कहा गया है कि अगर कांग्रेस पार्टी खुद के बलबूते चुनाव लड़ने का फैसला करती है, तो उसे तत्काल 147 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देना चाहिए जहां कांग्रेस का कोई भी पार्षद नहीं है और कोई वरिष्ठ नेता भी नहीं है। यह भी कहा गया है कि कांग्रेस को तुरंत वंचित बहुजन अघाडी और एआईएमआईएम के खिलाफ अपने चुनावी अभियान को शुरू कर देना चाहिए।

Exit mobile version