शीतकालीन सत्र: विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दिन भर के लिए और लोकसभा 12 बजे तक स्थगित!

गौतम अदाणी के मुद्दे पर हंगामा हो गया। हंगामे के चलते राज्यसभा सभापति ने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की|

शीतकालीन सत्र: विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दिन भर के लिए और लोकसभा 12 बजे तक स्थगित!

Parliament-Winter-Session-Live-Updates-Waqf-Bill-Adani-Case-PM-Modi-Lok-Sabha-Rajya-Sabha

आज संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन से अडानी और वक्फ संशोधन विधेयक बहस होने के आसार हैं। बता दें अडानी समूह को लेकर सरकार का विरोध करने वाली विपक्ष ने रिश्वत मामले के सामने आने के बाद और भी हमलावर होती दिखाई दी। विपक्षी इंडिया ब्लॉक अडानी मामले में पहले ही दिन चर्चा कराने पर अडिग रहने के बावजूद सरकार की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक इसी सत्र में पेश करने का संकेत दिए हैं।

राज्यसभा की कार्यवाही इस बीच दो बार स्थगित करनी पड़ी| इस पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। बता दें कि मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। ऐसे में अब अगले दिन यानि बुधवार को फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी।

राज्यसभा में गौतम अदाणी के मुद्दे पर हंगामा हो गया। हंगामे के चलते राज्यसभा सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 11.45 तक स्थगित कर दी। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी मामले पर चर्चा की मांग की, लेकिन राज्यसभा सभापति ने नियमों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिवंगत सांसदों की उपलब्धियों का जिक्र किया। संसद में हाल ही में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की गई।

इससे पहले शीत सत्र से पहले सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर पहले ही दिन चर्चा कराने की मांग की वहीं सरकार ने कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने की अपील की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस के गौरव गोगोई और आप के संजय सिंह ने अडानी समूह पर लगे आरोपों, भ्रष्टाचार के मामले में अमेरिका में दर्ज मुकदमे को बेहद गंभीर बताया।

इसके बाद दोनों नेताओं ने सोमवार को ही सभी काम रोक कर पहले इस मुद्दे पर चर्चा की बात पर अड़े रहे। इसके अलावा कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा, उत्तर भारत में प्रदूषण का कहर, महंगाई और बेरोजगारी पर सत्र के दौरान चर्चा कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें-

संसद सत्र: PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, जिन्हें जनता ने नाकारा, वे ही कर रहे हैं लोकतंत्र का अनादर !

Exit mobile version