26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमधर्म संस्कृतिमहाकुंभ में लगी भीषण आग, दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में...

महाकुंभ में लगी भीषण आग, दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में जुटी !

Google News Follow

Related

महाकुंभ मेला के 7 वें दिन रविवार (19 जनवरी) की दोपहर मेला क्षेत्र में भीषण आग लगी। महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में आग लगने से मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना के महज़ एक घंटे के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे। मेला क्षेत्र के डीआईजी ने बताया कि आग में किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है।

घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर जानकारी ली। आग इतनी भी भीषण थी की लपटों को देखा जा सकता था। सूचना पाते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में सफल रही।

इस हादसे में 6 सिलेंडर फटने की बात कही गई है, जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। एहतियातन केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को इमरजेंसी में बुलाया गया। एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर किया गया है।

सीएम योगी ने ना सिर्फ महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की घटना का संज्ञान लेने पहुंचे, उन्होंने आग से हुए नुकसान का जानकारी भी ली। महाकुंभ क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। वहीं, प्रयागराज पुलिस की तरफ से जारी बयान में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है।  जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले गीता प्रेस के टेंट में लगी, जिसके बाद उसके आसपास के 18 टेंट उसकी जद में आ गए। किसी अखाड़े के टेंट में आग नहीं लगी है।

यह भी पढ़ें:

budget: आयकर कानून को सरल बनाने की कोशिश, बजट सत्र में बिल आने की संभावना!

गुजरात: कूड़े के ढेर से मिला नवजात शिशु का भ्रूण, आरोपी गिरफ्तार!

प्रयागराज महाकुंभ 2025: कैसे लगाया जाता है श्रद्धालुओं के आकड़े का अनुमान!

इस आग में 18 टेंट जलकर राख हुए है। आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैला है। कुछ देर की मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग की घटना में किसी तरह से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें