महाकुंभ मेला परिसर में फिर आग, शंकराचार्य रोड पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां!

महाकुंभ मेला परिसर में फिर आग, शंकराचार्य रोड पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां!

Fire again in Maha Kumbh Mela, fire brigade vehicles reached Shankaracharya Road!

प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 के शंकरायचार्य पथ पर आग लगी। पीपा पुल संख्या 18 के पास घटी, हालांकि मौके पर आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया। आग लगने की यह तीसरी घटना बताई जा रही है।  दमकल आग बुझाने में मुस्तैदी से जुटा हुआ था, दौरान अभी भी आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है।

 

बता दें की, इस आग में किसी भी प्रकार क जाल-माल की हानि नहीं हुई है। वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया है। इससे पहले भी 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जलकर खाक हुए थे। महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में भी दो कारों में आग लगने से भय का माहौल बना था। इन घटनाओं में किसी भी जान की हानि न होना दमकल की सफलता है। दमकल और पुलिस विभाग ने तीनों घटनाओं में समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पाया।

यह भी पढ़ें:

प्रयागराज महाकुंभ 2025: विज्ञान, अध्यात्म और आस्था का संगम बना महाकुंभ!

सरकार की प्राथमिकता: सुनिश्चित की अप्रवासी भारतीयों की सुरक्षा और सम्मान!

त्रिपुरा की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से कम : त्रिपुरा CM माणिक साहा

दरम्यान शनिवार और रविवार को संगम में स्नान के लिए भीड़ और भी बढ़ सकती है, इसीलिए प्रशासन और भी अलर्ट हुआ है। भीड़ की निगरानी की जा रही है, साथ ही किसी को अधिक समय तक तट पर रुकने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस स्नान कर चुके लोगों को तट से तुरंत निकाल रही है, जिससे एक जगह भीड़ इकट्‌ठा न हो। वाहनों की प्रयागराज शहर में एंट्री हो रही है। महाकुंभ में ज्यादातर अखाड़ों ने अब पैकिंग भी शुरू की है। इसलिए श्रद्धालुओं को अखाड़ों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जबकि पर्व 19 दिन और चलने वाला है।

Exit mobile version