अफगान से लड़की ने भेजा काबुल नदी का जल, CM योगी रामलला को चढ़ाएंगे

अफगान से लड़की ने भेजा काबुल नदी का जल, CM योगी रामलला को चढ़ाएंगे

file photo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी रविवार को अफगानिस्तान के काबुल नदी से लाया गया जल अयोध्या में रामलला को चढ़ाएंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी वहां भगवान रामलला का जलाभिषेक करेंगे। इसके अलावा 3 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोबर से बने दीयों से भरा वाहन वाहन अयोध्या रवाना किया। इन दीयों को राष्ट्रीय गौधन महासंघ ने एक लाख 11 हजार गायों के गोबर से तैयार कराया है। जिनमे से शनिवार को एक हजार दियों को अयोध्या भेजा गया। अपने आवास से दीयों से भरे वाहन को अयोध्‍या रवाना करने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के साथ साथ अपने त्योहार को मनाया जा सकता है। दीपोत्सव के माध्यम से हम एक तरफ गायों की रक्षा कर सकेंगे।
दूसरी तरफ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए अपना त्‍योहार भी धूमधाम से मना सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार एक अच्छा संयोग बन रहा है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा तो दूसरी तरफ पवित्र गाय के गोबर से प्रदेश में दीपोत्सव मनाया जायेगा। गौरतलब है कि यह जल अफगानिस्तान की एक लड़की ने भेजा है। लड़की ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि यह जल रामलला पर चढ़ाया जाए।

Exit mobile version