मुंबई। केदारनाथ में 5 नवंबर के दिन श्रीमद आदि शंकराचार्य की समाधि व मूर्ति का अनावरण होनेवाला है। इस कार्यक्रम के अवसर पर आद्य शंकराचार्य ने जिन तीर्थ क्षेत्रों का चरणस्पर्श किया है, और 12 ज्योर्तिलिंगों सहित देशभर में 82 तीर्थक्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशव्यापी कार्यक्रम होनेवाला है।
एक बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 2013 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। संपूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हुआ है, जिन्होंने परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है।
” बयान में आगे कहा गया है, “प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ पर पूरे हो चुके और अभी जारी कार्यों की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर राज्य में त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, परली वैजनाथ, औंढा नागनाथ साथ ही पंढरपुर, माहूर, कोल्हापुर, तुलजापुर में कार्यक्रम होनेवाला है। इन कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटील, केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, डॉ. भागवत कराड, डॉ. भारती पवार इत्यादि सहभागी होनेवाले है, ऐसी जानकारी श्री. उपाध्ये ने दी।