धार में बसंत पंचमी​ ​: भगवा ध्वजों से पटी भोजशाला, चार दिन तक रहेगी धूम ​

वसंत पंचमी ​के ​पर्व ​​पर​​​​ महिलाओं ​का​ उमड़ा सैलाब ​​

धार में बसंत पंचमी​ ​: भगवा ध्वजों से पटी भोजशाला, चार दिन तक रहेगी धूम ​

मध्यप्रदेश धार जिले के भोजशाला में सुप्रसिद्ध बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई जा रही है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सूर्योदय के साथ ही मां वाग्देवी सरस्वती का पूजन और हवन प्रारंभ हो गया है। शोभायात्रा भोजशाला पहुंच चुकी है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी हैं।

गौरतलब है कि भोजशाला में भोज उत्सव समिति एवं हिंदू संगठनों द्वारा सूर्योदय से सूर्यास्त तक दर्शन पूजन एवं हवन कर चार दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव मनाया जा रहा है। भोज उत्सव समिति के हेमंत दौराया ने बताया कि इस वर्ष 988वां भोज उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंच रहे हैं| बसंत पंचमी के उत्सव को लेकर भोजशाला परिसर के आसपास तथा भोजशाला के अंदर आकर्षक साज-सज्जा भी की गई है। भोजशाला को भगवा ध्वज से पाट दिया गया है।

आयोजन को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। सिर पर साफा बांधकर सड़कों पर निकली महिलाओं ने शक्ति का प्रदर्शन भी किया। वहीं बसंत उत्सव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से भोजशाला और पूरे धार शहर में लगभग 600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इंदौर रेंज डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी और अन्य पुलिस अधिकारी लगातार भोजशाला और शहर में नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

​​यह भी पढ़े-

बसंत पंचमी: राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू और PM मोदी ने दी बधाई  

Exit mobile version