33 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमधर्म संस्कृतिकेंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा...

केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक!

इस बार आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

Google News Follow

Related

पाकिस्तान से चल रहें तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों के चार धाम यात्रा करने पर रोक लगा दी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया। इस फैसले के चलते उन 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं को झटका लगा है जिन्होंने पहले ही चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था।

चारधाम यात्रा को लेकर इस वर्ष भारी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 21 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण कर चुके हैं। इस बार यात्रा में भाग लेने के लिए विदेशों से भी 24,729 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इन विदेशी श्रद्धालुओं में पाकिस्तान के 77 श्रद्धालु भी शामिल थे, जिन्होंने बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए नाम दर्ज कराया था। हालांकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार सख्त है और त्वरित फैसला लेते हुए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया गया है।

सरकार ने यह निर्णय पूरी तरह सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। प्रशासन ने पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं, अन्य विदेशी श्रद्धालुओं और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है।

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से उत्तराखंड में होने जा रही है। इस पवित्र यात्रा के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु चारधाम के दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाएंगे और उसी दिन से हेली सेवा भी शुरू कर दी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से धाम तक पहुंचाया जा सके।

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है। बाबा केदारनाथ, भगवान बद्रीनाथ, माता गंगा और माता यमुना के धामों के दर्शन को मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना जाता है। ऐसे में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेते हैं। इस बार आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

यह भी पढ़ें:

मानसरोवर यात्रा 2025: जून-अगस्त के बीच होगी आयोजन, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी!

27 अप्रैल 2025 का राशिफल: जाने आज का दिन आप के लिए क्या लेकर आया है!

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मिला पाकिस्तान एयरलाइंस का मॉडल गुब्बारा, इलाके में दहशत!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,714फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें