ज्ञानवापी मस्जिद: शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर सुनवाई अब 14 अक्टूबर को 

इस मामले में मुस्लिम पक्ष ने अपनी आपत्ति जताई है

ज्ञानवापी मस्जिद: शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर सुनवाई अब 14 अक्टूबर को 
वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच में मंगलवार को इस मामले में मुस्लिम पक्ष ने अपनी आपत्ति जताई है। वहीं दोनों पक्षों की बहस भी पूरी हो गई है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस दिन कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।
बता दें कि, सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि शिवलिंग मिला है। इसके बाद हिन्दू पक्ष में इस शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक परीक्षण कराने की मांग की थी। इसके लिए हिन्दू पक्ष ने जिला कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसके बाद इस मामले पर 11 अक्टूबर को सुनवाई करने का फैसला सुनाया गया था।
बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष ने कार्बन डेटिंग पर जो आपत्ति जताई है उसमें कहा गया है कि उसमें इसके मूलवाद को लेकर है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह मामला मूलवाद से नहीं जुड़ा नहीं है। दूसरी आपत्ति में यह कहा गया है कि जिसे हिन्दू पक्ष शिवलिंग बता रहा है। वह आकृति सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील की गई है। वहीं, दूसरी ओर शिवलिंग की आकृति की पूजापाठ के मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में अदालत 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।
ये भी पढ़े

 मुलायम सिंह यादव का सैफई में हुआ अंतिम संस्कार,जुटे कई दिग्गज 

गुजरात ​में​ पीएम मोदी का ​​’​आप​’​ पर जबर्दस्त हमला ​

Exit mobile version