प्रयागराज महाकुंभ के दौरान कुछ नागा साधुओं और हिंदू श्रद्धालु ने, तथाकथित आचार्य प्रशांत के ‘कार्यकर्ताओं’ द्वारा महाकुंभ मेले को ‘अंधविश्वास’ बताने वाले पोस्टर लहराने पर भड़ककर कुटा। बताया जा रहा है कि, यह घटना मकर संक्रांति (15जनवरी) की है।
वायरल हो चुके 3 मिनट के वीडियो में कुछ लोग पोस्टर पकड़े हुए दिख रहे हैं, जिस पर लिखा है, “कुंभ अंधविश्वास का मेला है, यह तो बस बहाना है। अगर आजादी चाहिए तो समझ जगाओ।” वहीं ये कार्यकर्ता माइक से भी ऐसी ही बातें कह रहे थे। लेकिन ‘तर्कवाद’ के नाम पर हिंदू विरोधी प्रचार कर रहे इनके इस कदम को वहां मौजूद नागा बाबाओं ने देख लिया। यह सुनते ही नागा साधु वहां जमा हो गए और पोस्टर पर लिखी बातें देखकर सभी भड़क उठे। इसके बाद पूरा सेट-अप तहस-नहस कर दिया गया।
कल मकर संक्रांति के अमृत स्नान में एक अजीब वाकया देखने को मिला। कुछ लोग अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र में पोस्टर लेकर खड़े थे कि हमारा महाकुंभ एक पाखंड है और ऐसे ही और सारे और माईक से अलाउंस भी कर रहे थे। और अपने तर्क से संबंधित किताबें भी बांट रहे… pic.twitter.com/xKFahcPJKC
— ANGRY BIRD 💎 (Modi का परिवार) (@angryladki) January 16, 2025
इस बीच कुछ लोगों ने दुष्प्रचार करने वालों की सारी सामग्री कर उसे आग लगा दी। हालांकि नागा साधुओं ने वह पोस्टर अपने पास रख लिया जिसमें महाकुंभ को ‘अंधविश्वास’ बताया जा रहा था। वीडियो बनाने वाले लोगों में से एक ने कहा कि वह यह पोस्टर ‘योगी बाबा’ को दिखाया जाएगा। हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और महाकुंभ का दुष्प्रचार करने के लिए दुष्ट प्रवृत्तियां महाकुंभ में तक आने को तैयार है।
यह भी पढ़ें:
गुजरात: नाबालिग से यौन शोषण करने वाला ‘सेंट झेवियर्स’ स्कुल का पास्टर गिरफ्तार !
उत्तर प्रदेश: बाबा ने पलट दी रोटी, 14 डीएम समेत 31 IAS अधिकारियों के तबादले !
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर!
जहां के तरफ प्रयागराज की पावन धरती पर हिंदू आस्था को निशाना बनाने का दुस्साहस करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के लिए नागा बाबाओं की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ आचार्य प्रशांत के अनुयायियों ने इस वाकिए को दुष्प्रचार और पूर्वनियोजित हमला बताने की कोशिश की है। उनका दावा है की उनकें किसी भी वॉलेंटियर ने ये पोस्टर नहीं बनाया था, इसे किसी महिला ने बनाकर वहां छोड़ा था। हालांकि सवाल अभी भी बना हुआ है, की अगर ऐसा है तो इसे पहले क्यूँ नहीं फाड़ा गया। साथ ही आचार्य प्रशांत के कार्यकर्त्ता ये दावा भी कर रहें है की जो किताबें जलाई गई है वो धार्मिक किताबें थी, हालांकि किताबें धार्मिक नहीं होती, शास्त्र धार्मिक होतें है।
यह भी देखें: