प्रसिद्ध बांसुरीवादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को राज्य सरकार की ओर से स्वरसाम्राज्ञी भारत ‘रत्न लता मंगेशकर’ पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है| सांस्कृतिक कार्य मंत्री अमित देशमुख की ओर से आज मुंबई पत्रकार परिषद के दौरान यह घोषणा की गयी| पत्रकार परिषद के दौरान अमित देशमुख ने विविध पुरस्कारों में फिल्म/ नाटक / संगीत के साथ ही साथ समीक्षकों को सम्मानित करने की बात कही गयी है|
पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को इस वर्ष की गायिका महारानी लता मंगेशकर पुरस्कार की घोषणा की गई है। साथ ही गुरुबाबा औसेकर महाराज के लिए कीर्तन / प्रबोधनकार पुरस्कार की घोषणा की गई है। पियानो वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के लिए मरणोपरांत भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की घोषणा की गई है। मंत्रालय की ओर से पुरस्कार में 5-5 लाख रुपये की नकदी , स्मृति चिन्ह और सम्मान शामिल हैं।
अतांबर शिरधोंकर को 2019-20 के लिए विथाबाई नारायणगांवकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और वर्ष 2020-21 के लिए संध्या माने से सम्मानित किया गया है। पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने 1962 में विद्वान श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू की। पंडित चौरसिया एक ओर परंपरावादी हैं तो दूसरी ओर नए रचनाकार। शास्त्रीय संगीत के अलावा, उन्होंने भारतीय लोक संगीत, पॉप संगीत और पश्चिमी संगीत में विस्तार किया है।
यह भी पढ़ें-
नेशनल हेराल्ड केस: ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा नोटिस