महाराष्ट्र: ध्वनि प्रदूषण को लेकर 29 गणेश मंडलों पर मामला दर्ज!

गणेश विसर्जन मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी और इंतजाम किए गए हैं​|​ साइबर पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर नजर रख रही है।

महाराष्ट्र: ध्वनि प्रदूषण को लेकर 29 गणेश मंडलों पर मामला दर्ज!

satara-lawsuits-against-29-ganesh-mandals-for-exceeding-noise-limit

देश भर में गणेशोत्सव का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है| वही, दूसरी ओर गणेश मंडलों व पंडालों द्वारा तय ध्वनि सीमा से अधिक ध्वनि का प्रयोग किया जा रहा है| ध्वनि प्रदूषण को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं| कोल्हापुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी ने बताया कि सतारा जिले के 29 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

कराड में गणेशोत्सव की पृष्ठभूमि में फुलारी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. वैशाली कडुकर, पुलिस उपाधीक्षक अमोल ठाकुर, पुलिस निरीक्षक महेंद्र जगताप, के. एन.पाटिल और अन्य उपस्थित थे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में फुलारी ने कहा कि त्योहार के दौरान अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें तैनात की गयी हैं​|​ गणेश विसर्जन मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी और इंतजाम किए गए हैं​|​ साइबर पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर नजर रख रही है।

किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे समाज में दरार पैदा हो। ग्रामीण क्षेत्रों के मंडलों को गणेश विसर्जन के लिए गणेश प्रतिमाएं शहर में नहीं लानी चाहिए। मूर्तियों का विसर्जन उनके इलाके में ही किया जाना चाहिए और सार्वजनिक निकायों को समय पर प्रदर्शन करना चाहिए। इस समय फुलारी ने अपील की कि कानून के दायरे में रहकर शोर की सीमा का पालन किया जाना चाहिए​|​

यह भी पढ़ें-

Presidential elections in US: डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, राष्ट्रपति पद की ‘डिबेट’ में कौन जीता?

Exit mobile version