समस्त हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के मिशन में जुटे मोहित कंबोज भारतीय ने देश भर में मंदिरों से देवी-देवताओं के भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा के प्रसारण के लिए लाउडस्पीकर का वितरण हनुमान जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल यानी शनिवार से करने का फैसला किया है।
मंदिरों को देवी-देवताओं के भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा के प्रसारण के लिए निःशुल्क लाउडस्पीकर देने की मोहित कंबोज भारतीय की घोषणा के बाद देश भर से बड़ी संख्यां में लोगों ने लाउडस्पीकर के लिए आवेदन किया। अब तक मिले बड़ी संख्यां में आवेदन पत्रों में से पहले चरण में 10 हजार मंदिरों को लाउडस्पीकर देने की निर्णय मोहित कंबोज भारतीय ने लिया है। हनुमान जयंती के दिन 500 मंदिरों को लाउडस्पीकर भेज दिया जाएगा।
लाउडस्पीकर की आपूर्ति के लिए दिल्ली की एक कंपनी से करार किया गया है। यह कंपनी आवश्यक लाउडस्पीकरों की आपूर्ति करेगी। लाउडस्पीकर के वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि देश भर के मंदिरों तक लाउडस्पीकर को पहुंचाया जा सके। मोहित कंबेज भारतीय ने अपने सोशल मीडिया से हिंदुओं से इस मिशन से जुड़ने का आह्वान किया है।
महाराष्ट्र के बाद वाराणसी पहुंचा अजान विवाद, हनुमान चालीसा का पाठ शुरू