काबुल के असमाई मंदिर में नवरात्रि में गूंजा हरे रामा-हरे कृष्णा, देखें वीडियो

काबुल के असमाई मंदिर में नवरात्रि में गूंजा हरे रामा-हरे कृष्णा, देखें वीडियो

काबुल।  अफगानिस्तान का भारत से गहरा और सांस्कृतिक संबंध है। लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद वहां का माहौल ठीक नहीं हैं। अधिकतर भारतीय तालिबानियों के कहर से बचने के लिए वापस लौट आये। हालांकि फिर भी वहां आम जनता को तालिबानियों द्वारा परेशान करने की ख़बरें आ रहीं है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मंदिर में हिन्दू समुदाय ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ का भजन गा रहा है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो काबुल के असमाई मंदिर का बताया जा रहा है, जहां हिंदुओं ने कीर्तन और जागरण किया। पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ‘हरे-रामा, हरे-कृष्णा’ गाते हुए हिंदुओं का वीडियो भी ट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि सोमवार रात हिंदु समुदाय के लोगों ने काबुल के प्राचीन असमाई मंदिर में नवरात्रि का त्योहार मनाया।
रविंदर सिंह रॉबिन के मुताबिक, इन हिंदुओं ने भारत सरकार से मांग की है कि बढ़ती आर्थिक और सामाजिक मुसीबत की वजह से उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए। मालूम हो कि अगस्त माह में अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया था। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। फिलहाल अफगान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। महंगाई आसमान पर है।

Exit mobile version