सावन में दो पूर्णिमा का संयोग बन रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि रक्षाबंधन वाली पुर्णिमा कब होगी। इन दोनों पूर्णिमा का अपना अपना महत्व है। तो आइये जानते हैं कि दोनों पूर्णिमा कब पड़ रही हैं और इनका क्या महत्त्व है।
अगर दूसरी पूर्णिमा की बात करें तो, यह 30 अगस्त बुधवार को पड़ेगी। सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन गुरूवार को ७ बजकर दो मिनट तक रहेगी। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि श्रावण पूर्णिमा व्रत 30 अगस्त को होगा तो स्नान दान 31 अगस्त को किया जाएगा।
बता दें कि हर साल रक्षा बंधन श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस तरह देंखे तो इस साल दो पूर्णिमा पड़ रही है तो कहा जा सकता है कि दोनों दिन रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा सकता है। लेकिन भद्रा होने की वजह से यह त्यौहार 30 अगस्त कीरात या 31 अगस्त की सुबह ही मानना उचित रहेगा। वैसे राखी बांधने के लिए दोपहर का समय ठीक रहता है। लेकिन इस बार भद्रा की वजह से रात में राखी बांधी जा सकती है।
ज्ञानवापी परिसर का सर्वे जारी रहेगा, मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद कोर्ट का झटका
बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को लंदन में लड़की का खुला चैलेन्ज, दरबार में सब सेंटिंग
AAP नेता राघव चड्डा के सिर पर कौवे ने मारी चोंच, तस्वीर हुई वायरल