रक्षाबंधन 11 अगस्त को  

रक्षाबंधन 11 अगस्त को   
भाई बहन का त्यौहार यानी की रक्षाबंधन जो की सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। रक्षाबंधन का पर्व आने ही वाला है पर लोग उसकी तारीख को लेकर कंफ्यूज है। कई लोगों का मानना है कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को राखी बांधी जा सकती है। तो किसी का मानना है कि  12 अगस्त को यह त्योहार मनाया जा सकता है। लोगों का कहना है कि 11 अगस्त 2022 को भद्रा काल होने के कारण राखी त्योहार 12 को मनाया जाएगा।

पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का समय 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर प्रारंभ होगा। जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर होगी।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन के दिन एक बेहद शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है।  दरअसल इस दुर्लभ शुभ संयोग के कारण रक्षाबंधन का त्योहार और भी अधिक खास माना जा रहा है।

भद्राकाल में राखी क्यों नहीं बांधनी चाहिए ?: पौराणिक कथा के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण का कुल समेत विनाश हो गया, यानी रावण का अहित हुआ। इस कारण माना जाता है कि भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए।भद्राकाल की वजह से लोगों में  कई प्रकार की शंकाएं हैं।


ये भी पढ़ें 

 

आयुर्वेद के जरिये आंखों पर से उतारे चश्मा, रोशनी के लिए अपनाये ये टिप्स     

Exit mobile version