दगदूशेठ गणपति के दर्शन करने मंदिर के भीतर नहीं गए शरद पवार

पार्टी की सफाई, नॉनवेज खाए थे इसलिए मंदिर के भीतर नहीं किया प्रवेश

दगदूशेठ गणपति के दर्शन करने मंदिर के भीतर नहीं गए शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार पुणे के प्रसिद्ध दगडूशेठ गणपति मंदिर में पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने परिसर के बाहर से ही भगवान के दर्शन किए। इस पर विवाद पैदा होने पर पार्टी की तरफ से सफाई दी गई है कि उन्होंने नॉनवेज खाया था इस लिए मंदिर के भीतर नहीं गए। बता दें कि इसके पहले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने शरद पवार को नास्तिक बताया था।

दगदूशेठ गणपति मंदिर से सटी जमीन को मंदिर ट्रस्ट को सौंपे जाने की लंबे समय से चली आ रही मांग के बीच पवार शुक्रवार को पुणे में इस जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यह जमीन राज्य के गृह विभाग की है, जिसका प्रभार वर्तमान में एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल के पास है। पवार के मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने और बाहर से दर्शन करने के बाद इसे लेकर सवाल उठने लगे थे।

  पत्रकारों से बातचीत में  पुणे एनसीपी के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने इस बारे में सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘शरद पवार ने मंदिर जाने की योजना बनाई थी। हालांकि, उन्होंने बाहर से दर्शन करना पसंद किया, क्योंकि उन्होंने मांसाहारी भोजन किया था।’’ जगताप ने कहा, ‘‘पवार साहब ने मुझे बताया कि चूंकि उन्होंने दिन में मांसाहारी भोजन किया था, इसलिए उन्हें लगा कि मंदिर के अंदर जाना उचित नहीं है और इसके बजाय उन्होंने बाहर से दर्शन किए।’’

बाद में जब उपमुख्यमंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार, जो पुणे में ही मौजूद थे, से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं? अगर वह दर्शन करने जाते हैं तो सवाल पूछे जाते हैं और अगर नहीं करते हैं तो उन्हें नास्तिक बताया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई बार लोग मांसाहारी भेजन करते हैं, लेकिन दूसरों को इसके बारे में नहीं बताते हैं और दर्शन करने के लिए मंदिर के अंदर चले जाते हैं, जबकि कुछ लोग इसे खुलकर बताते हैं। मंदिर के बाहर से भी दर्शन किए जा सकते हैं। महामारी के बीच प्रतिबंधों के कारण लोग मंदिर की सीढ़ियों से ही दर्शन करते थे।’’

ये भी पढ़ें 

 

फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ का पोस्टर रिलीज, रणदीप हुड्डा ने जगाई उत्सुकता    

दिव्यांग बच्चे का मामला: DGCA ने इंडिगो पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

Exit mobile version