Vastu Shastra: अगर है पैसे की तंगी तो छत पर इस दिशा में रखें चीनी की बोरी 

Vastu Shastra: अगर है पैसे की तंगी तो छत पर इस दिशा में रखें चीनी की बोरी 

अगर घर का वास्तु सही है तो सुख -शांति बनी रहती है। आज हम छत केवास्तु पर बात करेंगे।वास्तु में छत का काफी महत्व है। यदि घर में पैसे की तंगी हो तो घर की छत पर उत्तर दिशा में चीनी की बोरी रख दें। कुछ ही दिन में आपकी जिंदगी में धन-समृद्धि की दस्तक देगी। घर की छत की ऊंचाई भी वास्तु अनुसार होना चाहिए।
छत का संबंध शनिदेव से माना जाता है।ऐसे में छत को गंदा करने से और वहां पर कूड़ा-कबाड़ रखने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं। शनि को क्रोधित करना काफी नुकसानदायक हो सकता है।  ऐसे में जरूरी है कि घर की छत को साफ करके रखा जाए पानी की टंकी मकान की छत पर पश्चिम दिशा की ओर लगाना चाहिए। इस दिशा में छत के अन्य भागों से ऊंचा चबूतरा बनाकर पानी की टंकी रखनी चाहिए। यदि घर में पैसे की तंगी हो तो घर की छत पर उत्तर दिशा में चीनी की बोरी रख। कुछ ही दिन में आपकी जिंदगी में धन-समृद्धि की दस्‍तक हो जाएगी। घर की छत की ऊंचाई भी वास्तु अनुसार होना चाहिए। यदि ऊंचाई 8.5 फुट से कम होती है तो यह आपके लिए कई तरह की समस्याएं लेकर आती है और जीवन में आगे बढ़ना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा है।घर की छत टूटी-फूटी है या जिसमें से बारिश के दिनों में पानी रिसता है तो यह भी भयंकर वास्तुदोष है। इसे जल्द से जल्द ठीक करा लें। कुछ लोग डिजाइन के लिए तिरछी छत बनवाते हैं, इससे बचना चाहिए। इससे डिप्रेशन और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

Exit mobile version