अर्शदीप सिंह ने MI के खिलाफ दो बार स्टंप तोड़े, BCCI को हुआ लाखों का नुकसान

अर्शदीप सिंह ने करिश्माई गेंदबाजी की और 4 विकेट लेकर पंजाब किंग्स को एक दमदार जीत दिलाई।

अर्शदीप सिंह ने MI के खिलाफ दो बार स्टंप तोड़े, BCCI को हुआ लाखों का नुकसान

आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबला वानखेडे स्टेडियम में खेला गया जहां पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 214 रन लगाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। पंजाब की जीत के हीरो अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने इस मैच में 4 विकेट झटके।

हालांकि अर्शदीप की बेहतरीन गेंदबाजी बीसीसीआई को महंगी पड़ गई। दरअसल मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी। तब पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई। उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप की पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लिया। फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने कोई भी रन नहीं दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड किया और मिडिल स्टंप भी तोड़ दिया। फिर चौथी गेंद पर भी उन्होंने स्टंप तोड़ते हुए नेहाल वडेरा को क्लीन बोल्ड किया। इस बार स्टंप टूटकर दूर जाकर गिरा।

अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 16 रन बचाकर पंजाब की टीम को जीत तो दिला दी लेकिन बीसीसीआई को इससे लगभग 48 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 24 लाख रुपए है। अर्शदीप ने एक के बाद एक लगातार दो बार स्टंर तोड़े ऐसे में बोर्ड को लाखों का नुकसान होना तय है।

अपने इस प्रदर्शन के कारण अर्शदीप ने करोड़ों फैंस को खुश कर दिया हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने खूब उतार-चढ़ाव देखा है। पंजाब के इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल ही भारत के लिए डेब्यू किया था। फिर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्शदीप ने आसिफ अली का कैच टपका दिया था। और आसिफ अली ने पाकिस्तान को ये मैच जिता दिया। इसके बाद अर्शदीप को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। यहां तक कि उन्हें गद्दार तक कहा गया। हालांकि उनका ये प्रदर्शन सभी विरोधियों को एक जवाब है।

ये भी देखें 

IPL 2023: PBKS ने MI को 13 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी

Exit mobile version