एशिया कप 2022: बाबर से कोहली का नहीं सूर्यकुमार के बीच होगा मुकाबला    

एशिया कप 2022: बाबर से कोहली का नहीं सूर्यकुमार के बीच होगा मुकाबला    

एशिया कप 2022 का मुकाबला  भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों देशों ने अपने अपने टीमें घोषित कर दी हैं। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली की वापसी हुई है। पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम वर्तमान में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय बैटिंग की रैकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर है। जबकि भारतीय खिलाडी सूर्य कुमार नंबर दो की पायदान पर है। ऐसे में  माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर होने वाली है।

 बाबर आजम की टी 20 अंतर्राष्ट्रीय बैटिंग की रैंकिंग में 818 प्वाइंट है जबकि सूर्यकुमार 805 प्वाइंट के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान हैं। 2022 के एशिया कप की बात करें तो सूर्य कुमार के लिए यह आसान नहीं होगा लेकिन, मैच के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है। सूर्य कुमार की रेंटिंग में 816 प्वाइंट हो गया था। लेकिन,वेस्टंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में आखिरी मैच में नहीं  खेलने की वजह से उनकी रेंटिंग कम हो गई थी। गौरतलब है कि बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करते हैं ,जबकि केएल राहुल की वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। ऐसे में बाबर को टक्कर देना सूर्यकुमार के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि, एशिया कप में दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग तय करेगी की कौन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय बैटिंग की रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर बैठेगा।

ये भी पढ़ें

 

CWG 2022: आखिर दिन भारत का धमाल, कुल 61 मेडल जीते  

Exit mobile version