Ban vs Pak test: बांग्लादेश ने पाक पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 2-0 से सूपड़ा साफ!

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया| दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर बांग्लादेश ने 2-0 से जीत हासिल पर अपना कब्जा जमा लिया|

Ban vs Pak test: बांग्लादेश ने पाक पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 2-0 से सूपड़ा साफ!

BAN-vs-PAK-matc-Captain-Shan-Masood-got-angry-after-losing-the-test-against-Bangladesh

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया| दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ हो गया। बांग्लादेश के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है| बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर हरा दिया| इसके चलते खेल विशेषज्ञ भी पहुंच गए हैं। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया| दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें 6 विकेट से हार मिली| इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर बांग्लादेश ने 2-0 से जीत हासिल पर अपना कब्जा जमा लिया|

“पहली पारी में 274 एक अच्छा स्कोर था। मुझे और सिमे को पहली पारी में लिटन की तरह अधिक रन बनाने की जरूरत थी।’ हमें उन्हें 26/6 पर रखने से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह ऐसी चीज़ है जिस पर हमें पहले काम करने की ज़रूरत है। शान मसूद ने कहा, ”इस सीरीज में हार से निराश होने की जरूरत नहीं है|”फिर दूसरी पारी में भी पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए| अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, शान मसूद और सऊद शकील सभी फ्लॉप रहे, और पूरी टीम महज 172 रनों पर सिमट गई|पहली पारी में 12 रनों की बढ़त के आधार पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा|

चौथे दिन जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने बांग्लादेश को तूफानी शुरुआत दिलाई, लेकिन बारिश और खराब मौसम बांग्लादेश की जीत में रोड़ा बन गया| अब पांचवें दिन इतिहास रचने के लिए बांग्लादेश को 143 रन और बनाने थे| पिच गेंदबाजों के लिए मददगार हो गई थी, लेकिन बांग्लादेश ने गज़ब का जज्बा दिखाया और सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया| बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन ने 40, शादमान इस्लाम ने 24, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 38 और मोमिनुल हक ने 34 रन बनाए| अंत में शाकिब अल हसन 21 और मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद लौटे|

यह भी पढ़ें-

हिंदू छात्रों के सर से मिटाए तिलक, दो महिला शिक्षिक निलंबित!

Exit mobile version