क्रिकेटर वॉर्नर ने की फुटबॉलर रोनाल्‍डो की ‘नकल’, तो मिला यह जवाब

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेबल पर सामने रखी एक सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटाने की कोशिश

क्रिकेटर वॉर्नर ने की फुटबॉलर रोनाल्‍डो की ‘नकल’, तो मिला यह जवाब

दुबई। टी 20 वर्ल्ड कप में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पुर्तगाल के फ़ुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ‘नकल’ की। लेकिन उन्हें ऐसा जवाब मिला कि रोनाल्डो वाली ‘गलती’ नहीं कर सके। उन्होंने टेबल पर सामने रखी एक सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटा दिया ,लेकिन अगले ही पल उन्होंने उसे यथास्थान पर रख दिया।

कुछ ऐसा ही वार्नर ने करने की कोशिश की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य से पूछा कि क्या वह दो कोक की बोतलें निकाल सकते हैं ?” हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने इसे वापस रख दिया। लेकिन, वापस रखते हुए उन्होंने कहा कि “अगर यह क्रिस्टियानो के लिए अच्छा है, तो यह मेरे लिए भी काफी अच्छा है।” डेविड वॉर्नर भी रोनाल्‍डो की नक़ल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक ऑफिशियल ने उन्‍हें स्‍पॉन्‍सरशिप के चलते बोतलों को वापस उसी जगह पर रखने के लिए कहा, और वॉर्नर ने ऑफिशियल्‍स की बात सुनकर उसे तुरंत उसी जगह पर वापस रख दिया। आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने भी यूरो कप 2020 में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान इसी कंपनी की सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलों को हटाया था।

यही नहीं बोतलों को हटाने के बाद उन्होंने पानी की बोतल को उठाते हुए सभी से पानी भी पीने के लिए कहा था। उनके मात्र ऐसे करने से सॉफ्ट ड्रिंक की कम्पनी को काफी नुकसान सहना पड़ा था। दरअसल पुर्तगाल फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की बोतल को अपने सामने से हटा दिया। जिससे इस दिग्गज कंपनी को 29,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। रोनाल्डो ने कोका कोला के बजाय ‘पानी पीने’ का आग्रह किया। वैश्विक फुटबॉल सुपरस्टार के इस तरह के सुझाव ने कोका-कोला ब्रांड 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 29,300 करोड़ रुपये की कमी आई। रिपोर्ट के अनुसार रोनाल्डो की इस वजह से कोका-कोला के शेयर की कीमत $56.10 से गिरकर $55.22 हो गई थी।

Exit mobile version