लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए खेल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 16 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है। हालांकि लॉर्डस का यह मुकाबला भारत की झूलन गोस्वामी का आखिरी मुकाबला था। भारतीय महिला टीम की ने झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दी है।
टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 45.4 ओवर में 169 रन बनाए थे। जीत के लिए इंग्लैंड की टीम के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा गय। हालांकि, भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नहीं चली। इंग्लैंड की टीम महज 153 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी और 27 रन बिना विकेट खोए बनाए। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की टीम का सफाया कर दिया है। यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम का उसकी ही जमीन पर सुपडा साफ हो गया। भारत की जीत के लिए दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर स्टार रहीं। दीप्ति ने 68 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट भी चटकाए। वहीं, रेणुका ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाली झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ के खाते में भी दो विकेट आए हैं। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 50 और दीप्ति शर्मा ने 68 रनों की पारी खेली। वहीं स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा दोनों ने साथ मिलकर 58 रनों की साझेदारी पारी खेली। हालांकि शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर आज के मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं।
इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने 80 गेंद पर 47 रन की सर्वाधिक पारी खेली। कप्तान ऐमी जोन्स का 28 रन और सलामी बल्लेबाज ऐमा लैंब ने 21 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की हालांकि खेल को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रही। वहीं झूलन गोस्वामी जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में छह जनवरी 2002 को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया उनके लिए खेल का यह श्रृंखला यादगार रहा।
ये भी देखें
सनी देओल और दुलकर सलमान की दमदार एक्टिंग से भरपूर फिल्म ‘चुप’