ICC: WTC के लिए नियमों में बदलाव, जानिए क्या है प्वाइंट सिस्टम?

ICC: WTC के लिए नियमों में बदलाव, जानिए क्या है प्वाइंट सिस्टम?

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अब प्वॉइंट सिस्टम की घोषणा की है। यह प्वाइंट सिस्टम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2021-2023)के साथ-साथ उसके अंतर्गत होने वाले और अगले महीने से शुरू होने वाले द्विपक्षीय श्रृंखला में भी लागू हो जायेगा। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का पहला विजेता न्यूजीलैंड और उपविजेता भारत बना।
आईसीसी के नए नियम के मुताबिक हर टेस्ट मैच के लिए 12 अंक निर्धारित होंगे, इसमें ड्रॉ होने पर चार तो मैच टाई होने पर छह अंक दिए जायेंगे। सीरीज कितने भी मैच की हो उससे अंकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। टीम की रैंकिंग पहले की तरह अंकों के प्रतिशत के हिसाब से होगी। ऐसे में दो मैचों की सीरीज में कुल 24 अंकों की तो तीन मैचों की सीरीज 36 अंकों की होगी।
More about the #WTC23 points system 👇https://t.co/Vh54VftU10
— ICC (@ICC) July 14, 2021
बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में प्वॉइंट सिस्टम बिल्कुल अलग था। बात करें आईसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की तो इसके लिए शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का आगाज हो जाएगा।

Exit mobile version