हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉज़िटिव,फिर भी होगा मैच

हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉज़िटिव,फिर भी होगा मैच

दुबई।  दुबई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 में भी कोरोना का खतरा बरकरार है।  यहां खेल रहे सनराइजर्स हैदराबाद टीम के गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। नटराजन के संक्रमित होने से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैंदराबाद के बीच होने वाला मैच खेला जाएगा। नटराजन को क्वांटरीन में रखा गया है।

टी नटराजन के संपर्क में आए छह लोगों को मेडकिल टीम ने चिन्हित किया है जिनमें खिलाडी विजय शंकर खिलाड़ी, विजय कुमार टीम मैनेजर, श्याम सुंदर फीजियोथेरेपिस्ट, अंजना वन्नान डायरेक्टर, तुषार खेड़कर रसद प्रबंधक और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन शामिल हैं। इन सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।  दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्ज हैदराबाद के बीच बुधवार को दुबई में मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में वार्नर ब्रिगेड को टी नटराजन की कमी खलेगी।
वह काफी किफायती गेंदबाज माने जाते हैं। ऐसे में उनका न खेलना टीम के लिए झटका है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। पहले सत्र में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह सात मैचों में सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई थी।
फिलहाल, एसआरएच की टीम  अंकतालिका में सबसे नीचे है। मई में कई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के कोरोना संक्रमित आने के बाद आईपीएल 2021 को 29 मैचों के बाद स्थगित करना पड़ा था। बाद में बोर्ड ने बाकी बचे 31 मैचों को 19 सितंबर से कराने का फैसला लिया। पहल फेज के दौरान भारत में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह परिणाम को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप को भी यूएई में कराने का फैसला लिया गया था। यह टूर्नामेंट आईपीएल के बाद यूएई और ओमान में होगा।

Exit mobile version