IPL 2023: LSG ने PBKS को 56 रनों से हराया, अंकतालिका में 2रे नंबर पर लखनऊ

IPL इतिहास का सबसे बड़ा और दूसरा बड़ा स्कोर।

IPL 2023: LSG ने PBKS को 56 रनों से हराया, अंकतालिका में 2रे नंबर पर लखनऊ

आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 257 रन बनाए। पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। पंजाब सात में से चार लीग मैच जीतकर अंकतालिका में छठें स्थान पर है। जबकि केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने टॉप चार में जगह बनाई हुई है।

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स तेज शुरूआत की। 41 स्कोर पर केएल राहुल ने 12 रन बनाया लेकिन रबाडा ने उनको शाहरूख के हाथों कैच आउट किया। लखनऊ ने 4.2 ओवर में अपने 50 रन पूरे किए। काइल मेयर्स को छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवा कर टीम को दूसरी सफलता दिला। मैच के 13वें लखनऊ ने 150 रन पूरे किए। लखनऊ का तीसरी विकेट 163 रन पर आयुष बडोनी (43) के रूप में गिरी। टीम ने 16वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे किए। वहीं स्टाइनिस ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया। निकोलस पुरन (45) को अर्शदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच में अपनी पहली विकेट ली। लखनऊ 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। दो विकेट जल्दी खोने के बाद तायडे और सिकंदर रजा ने वापसी की उम्मीद जगाई। तायडे ने पहली आईपीएल हाफ सेंचुरी पूरी की। सिकंदर रजा ने 36 रन बनाए। तायडे ने 66 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सका और पंजाब 56 रन से मैच हार गई।

कप्तान केएल राहुल ने पंजाब के खिलाफ एक ही मैच में कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इस दौरान यश ठाकुर ने 3.5 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट झटके। तो नवीन-उल-हक ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए। तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 1.5 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। इनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। लेकिन बॉलिंग काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, आवेश खान, अमित मिश्रा, और क्रुणाल पांड्या ने भी की। आईपीएल इतिहास में यह दूसरा मौका रहा जब किसी टीम ने एक ही मैच में कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है। इससे पहले आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस के खिलाफ 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था।

आपको बता दें कि लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे। इस मैच में आरसीबी के लिए क्रिस गेल ने 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे।

ये भी देखें 

IPL 2023: KKR ने RCB को 21 रन से हराया, लगातार चार हार के बाद मिली जीत

Exit mobile version