IPL2021:इस माह के तीसरे सप्ताह में खेले जा सकते हैं लीग के बाकी मैच 

IPL2021:इस माह के तीसरे सप्ताह में खेले जा सकते हैं लीग के बाकी मैच 
नई दिल्ली। कोरोना की वजह से स्थगित हुए आईपीएल 2021 के बाकी 31 मैचों को दोबारा शुरू किया जा सकता है। ख़बरों के अनुसार बाकी मैच सितंबर के तीसरे हफ्ते में यूएई में खेला जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टूर्नामेंट के बाकी मैच 3 सप्ताह में खत्म कराया जाएगा, जिसमें 10 डबल हेडर मुकाबले भी शामिल हैं। वहीं BCCI का कहना है की इतना समाया मैच करने के लिए बहुत है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई को जो बताया है उसके मुताबिक, लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितंबर बताई गई है। 18 सितंबर शनिवार है, वहीं 19 सितंबर रविवार है। लिहाजा, बोर्ड लीग को इसी तारीख से शुरू करना चाहेगा। इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है। आईपीएल 2021 को इस महीने की शुरुआत में बायो बबल में ज्यादा केस आने की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था। स्थगित होने से पहले टूर्नामेंट के 29 मैच खेले जा चुके थे।

बता दें कि आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से गुजारिश की कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच का गैप कम किया जाए, जिससे टेस्ट सीरीज कुछ पहले खत्म हो सके। लेकिन ईसीबी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने उनसे ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है। इसलिए यह सीरीज अब शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version